Move to Jagran APP

Top 5 best-selling hatchbacks: 6 लाख से कम दाम में आती हैं ये बेस्ट सेलिंग हैचबैक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में Maruti Suzuki Swift ने पहले पायदान पर जगह बनाई है। पिछले महीने कंपनी ने Swift की 18653 यूनिट सेल की हैं और इसमें 65 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई। Maruti Suzuki Baleno हमारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। आइए टॉप-5 गाड़ियों की लिस्ट देख लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:01 PM (IST)
Hero Image
हम आपके लिए 6 लाख से कम दाम में आने वाली टॉप-5 हैचबैक की लिस्ट लेकर आए हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मौजूदा समय में महंगाई अपने चरम पर है और लोग कम से कम खर्च पर अच्छी सुविधा हासिल करने का प्रयास करते हैं। अपने इस लेख में बी हम आपके लिए एक ऐसी ही सहूलियत लेकर आए हैं। अगर आप अपनी पहली कार तलाश रहे हैं और आपका बजट 6 लाख रुपये से कम है, तो नीचे दी गई 5 कारें आपके लिए बेहतर विकल्प हैं।

Maruti Suzuki Swift

अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में Maruti Suzuki Swift ने पहले पायदान पर जगह बनाई है। पिछले महीने कंपनी ने Swift की 18,653 यूनिट सेल की हैं और इसमें 65 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 11,275 यूनिट से काफी अधिक है। आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift भारत में 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno हमारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। अगस्त 2023 में कंपनी ने इसकी 18,516 यूनिट बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। बलेनो की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई है, जहां इसी अवधि के दौरान इसने 18,418 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। भारत में इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- 2023 Hyundai i20 N Line भारत में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, इन बदवालों के साथ मारी एंट्री

Maruti Suzuki WagonR

इस सूची में तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki WagonR है और पिछले महीने इसकी 14,572 यूनिट बेची गई हैं। वैगनआर की बिक्री में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी देखी गई, जो अगस्त 2022 में बेची गई 18,398 यूनिट से कम है। WagonR वर्तमान में 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Alto

किसी समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने पास रखने वाली Maruti Suzuki Alto की मांग अब कम हो रही है। ऑल्टो ने अगस्त 2023 के दौरान 9,603 यूनिट सेल की हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई 14,388 यूनिट की तुलना में Alto की बिक्री में 33 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। Maruti Suzuki Alto की कीमत 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata Tiago

टाटा की लाइनअप में सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक, टाटा की टियागो ने 9,463 यूनिट बिक्री के साथ पिछले महीने बेहतर प्रदर्शन किया है। ये आंकड़ा पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई 7,208 यूनिट की तुलना में 31 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाती है। Tata Tiago को 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बेस कीमत पर खरीदा जा सकता है।