Move to Jagran APP

Best Bikes For Long Rides : लंबी दूरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाइक्स, उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी नहीं होगी परेशानी

5 Bikes That Are Perfect For Long-Distance Rides अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 5 मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड बजाज जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं। क्या आपको इनके बारे में पता है?

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:27 AM (IST)
Hero Image
Long-Distance Riding वाली 5 बाइक्स की लिस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Long Distance Riding Bikes: कई लोगों को बाइक से ही लंबी दूरी की यात्रा और ट्रिप करने का शौक होता है। अगर आपका बजट 2.5 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपके लिए टॉप 5 शानदार बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इससे आपको अपने लिए एक शानदार बाइक खरीदने में मदद मिल सकती है।

Royal Enfield Meteor 350

भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने के साथ-साथ युवाओं की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड है। Royal Enfield Meteor 350 में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 6,100rpm पर 20.1bhp की पीक पावर और 4,100rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में एक बड़ी पर्याप्त  15-लीटर ईंधन टैंक भी दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है।

Bajaj Dominar 400

बजाज लोगों के दिलों पर आज से ही नई कई सालों से राज करती आ रही है। ये आपके लिए लॉन्ग ड्राइव के लिहाज से बेस्ट बाइक में से एक है। इसमें 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन है जो 39.4bhp का पीक पावर 8,800rpm पर और 35Nm का पीक टॉर्क 6,500rpm जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2.23 लाख रुपये है।

Royal Enfield Himalayan

इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये उबड़-खाबड़ रास्तों पर काफी आसानी से चल सकती है। इसके साथ ही इसको डिजाइन भी काफी बेहतर तरीके से किया गया है। इसमें 411cc, एयर-कूल्ड है।जो 6,500rpm पर 24.3bhp की पीक पावर और 4,000rpm पर 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.14 लाख रुपये है।

Yezdi Adventure

भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर Royal Enfield Himalayan से है। इन दोनों बाइक का डिजाइन कमोबेश एक जैसा ही है। इस मॉडल को आप आसानी से Royal Enfield Himalayan समझ सकते हैं। ये 334 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ 29.9bhp की पीक पावर और 29.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2.12 लाख रुपये है।

Mahindra Mojo

इस बाइक को लंबी दूरी की यात्रा के लिए ही सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इसका डिजाइन भी लंबी दूरी की यात्रा के हिसाब से किया गया है। इसमें 21 लीटर का ईंधन टैंक है जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी बढ़िया है। आपको बता दे Mahindra Mojo में 295cc, लिक्विड-कूल्ड, 25.35bhp का पीक पावर और 25.96Nm का पीक टॉर्क वाला इंजन है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये है। 

ये भी पढ़ें - 

स्कूटर या बाइक, दोनों में से आपके लिए क्या है जरुरी? जानिए कौन-सी रहेगी आपके लिए फिट

Airless Tyre: अब टायर फटने और पंक्चर की टेशन को करें बाय! जानें इसमें क्या कुछ है खास