हाथों -हाथ बिक गई इन कंपनियों की ये धांसू गाड़ियां, जानें कौन सी कार बनी लोगों की पहली पसंद
साल अंत होने में बस कुछ महीने ही बाकी है वहीं इस साल हमने कई सारी लॉन्चिंग देखी और कुछ होनी बाकी भी है। इसके कारण अक्टूबर 2022 में बिक्री काफी दमदार हुई है। आज हम आपके लिए टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं ।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2022 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में अक्टूबर के महीने में जबकि लोगों ने खरीदारी की है। जिसकी साफ असर अक्टूबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट में देखा जा सकता है। आज हम आपके लिए प 5 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है। चलिए देखते है किस कंपनी ने कितने यूनिट्स की सेल की है।
Maruti Suzuki Alto
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दे अक्टूबर में कंपनी ने ऑल्टो हैचबैक की 21,260 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 17,389 यूनिट्स की सेल हुई थी जिसमें कुल 22 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Maruti Suzuki Wagon R
कंपनी ने इस कार की पिछले महीने 17,945 यूनिट सेल की है। वहीं इसकी तुलना 2021 से करें तो कुल 12,335 यूनिट्स की सेल की थी । जिसमें कुल 45 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये कार लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक है।Maruti Suzuki Swift
ये एक हैचबैक कार है। अगर आप अपने लिए एक हैचबैक कार खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार के 17,231 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 9,180 यूनिट्स की सेल की थी । जिसमें कुल 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Maruti Suzuki Baleno
ये एक प्रीमियम हैचबैक है। कंपनी ने इसकी कुल 17,149 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने 15,573 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें कुल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।Tata Nexon
इस कार ने लोगों के दिलो पर जबरदस्त राज किया है। ये एक एसयूवी है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में इसकी कुल 10,096 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,767 यूनिट्स की सेल की है . जिसमें कुल 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
ये भी पढ़ें - आज भी लोगों के दिल पर राज करती हैं अपने दौर की ये गाड़ियां! लिस्ट में शामिल हैं इनके नाम