Tata की इस सस्ती Compact SUV ने Brezza और Venue को पछाड़ा, जनवरी 2024 में हाथों-हाथ बिक गईं 17,978 यूनिट
जनवरी 2024 में Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। टाटा पंच के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के मामले में दूसरे पायदान पर Tata Nexon रही। कंपनी ने जनवरी 2024 में इस कार की 17182 यूनिट बेची। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 15567 यूनिट सेल की हैं। आइए टॉप-5 Compact SUVs के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी 2024 में Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। Tata Motors ने बीते महीने इस कार की कुल 17,978 यूनिट सेल की हैं। वहीं, पिछले साल यानी जनवरी 2023 में कंपनी ने पंच के 12,006 यूनिट सेल किए थे।
Tata Punch बनी गेम चेंजर
लॉन्च के बाद से ही टाटा की यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। यहां हम आपके साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।यह भी पढ़ें- BMW 7 Series Protection: गोलियों की बौछार हो या बम की मार, सब झेल लेगी ये कार; कीमत इतनी कि...कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन कारों का रहा जलवा-
- Tata Punch - 17978 यूनिट
- Tata Nexon - 17182 यूनिट
- Maruti Suzuki Brezza - 15303 यूनिट
- Mauti Suzuki Fronx - 13643 यूनिट
- Hyundai Venue - 11831 यूनिट
टाटा पंच के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के मामले में दूसरे पायदान पर Tata Nexon रही। कंपनी ने जनवरी 2024 में इस कार की 17,182 यूनिट बेची। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 15,567 यूनिट सेल की हैं।
तीसरे पायदान पर मारुति की Brezza रही, जिसके जनवरी में 15,303 यूनिट सेल की गई हैं। 2023 में जनवरी महीने में कंपनी ने इस कार की 14,359 यूनिट सेल हुई थी। इंडियन मार्केट में दिसंबर 2023 में भी यही तीन कार सबसे ज्यादा बिकी थी।