Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मात्र 1 लाख के अंदर आते हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, दिखने में भी कमाल

इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में और उनकी कीमतों के बारे में जो भारतीय बाजार में मात्र 1 लाख रुपये के अंदर आती हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 27 Feb 2023 01:02 PM (IST)
Hero Image
देश में बिकने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में प्रीमियम लुक और एडवांस फीचर्स से लैस कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उपलब्ध हैं। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी, जहां देश में बिकने वाली टॉप ई-स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। कीमत के मामले में भी ये 1 लाख हजार रुपये के अंदर आती हैं।

Hero Electric Optima CX (Single Battery)

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स सिंगल और डबल बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज पर 82 किलोमीटर की है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की है। आप इस स्कूटर को 67,190 कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।

Bounce Infinity

बाउंस इनफिनिटी स्कूटर तीन साल या चालीस हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है, इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है। सिंगल चार्ज पर आप इसको 85 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 70,499 रुपये है।

Okinawa Ridge 100

ओकिनावा रिज 100 उन काफी कम खर्चीले हाई-स्पीड स्कूटरों में से एक है। इसमें 3.12 kWh की बैटरी लगी हुई है, जो एक बार चार्ज करने पर 149 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, जियोफेंसिंग, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग, कीलेस एंट्री, और बहुत कुछ शामिल है। इसकी कीमत 74,817 रुपये है।

Hero Electric Photon LP Series

Hero Electric Photon LP Series इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इसमें 1.8 kWh की छोटी बैटरी लगी हुई है। इसकी कीमत 86,391 रुपये तय की गई है।

TVS iQube Electric

iQube स्कूटर्स को पिछले साल अपडेट किया गया था, जिसमें 10 नए फंकी कलर ऑप्शन के साथ तीन नए वैरिएंट उपलब्ध थे। जबकि बेस iQube और मिड-स्पेक iQube S समान 3.04 kWh बैटरी द्वारा संचालित हैं, वहीं इसका टॉप वैरिएंट iQube ST में 4.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगा हुआ है। हालांकि, टॉप-स्पेक iQube ST अभी केवल बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 99,130 रुपये है।