Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TVS Ronin 225 की 5 बड़ी बातें, इन 250 सीसी मोटरसाइकिलों को देती है कड़ी टक्कर

TVS ने Ronin 255 के लिए एकदम नया 225cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन तैयार किया है। यह इंजन 20 हॉर्सपावर की पावर और 19.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। बाइक का क्लच हल्का है और गियरबॉक्स भी अच्छी तरह से शिफ्ट होता है। TVS Ronin 225 का पिकअप Apache RTR 200 4V की तरह तेज नहीं है

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
TVS Ronin 225 को खरीदना कितने फायदे का सौदा?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी TVS Ronin 225 बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास बातों के बारे में जो TVS Ronin 225 को खास बनाती है।

1- Ronin 225 के टॉप वेरिएंट में गोल LED हेडलाइट्स, ब्राउन सीट और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो इसे रेट्रो-लुक देने की कोशिश करते हैं। वास्तव में, देखने पर बाइक बहुत हल्की और कॉम्पैक्ट लगती है। Ronin 225 की सीट की ऊंचाई 795mm, व्हीलबेस 1,397mm और बाइक का वजन केवल 160 किलोग्राम है।

2- TVS ने Ronin 255 के लिए एकदम नया 225cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन तैयार किया है। यह इंजन 20 हॉर्सपावर की पावर और 19.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। बाइक का क्लच हल्का है और गियरबॉक्स भी अच्छी तरह से शिफ्ट होता है।

3- TVS Ronin 225 का पिकअप Apache RTR 200 4V की तरह तेज नहीं है, हालांकि, Ronin आराम से 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। आप इस मोटरसाइकिल से लगभग 40 किमी प्रति लीटर के माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।

4- टीवीएस रोनिन 225 बाइक सिंगल और ड्यूल चैनल ABS दोनों तरह के विकल्प में मिल जाएंगे। ब्रेक की पकड़ अच्छी है और इसे रेन और अर्बन मोड में बदला जा सकता है। सामने की तरफ 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए गए हैं, जबकि रियर एंड को एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा संभाला जाता है। ओवरऑल राइड क्वालिटी अच्छी है। खासकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन शानदार है। मोड़ पर चलाते समय रियर सस्पेंशन की नेचर सॉफ्ट होने के कारण सावधानी बनाए रखना जरूरी है।

5- गौर करने वाली बात है कि अब तक बाजार में TVS की कोई भी मोटरसाइकिल क्रूजर या स्क्रेम्ब्लर कैटेगरी में मौजूद नहीं थी। Ronin 225 एक लाइट-वेट क्रूजर है जो कीमत के मामले में Suzuki Gixxer 250, Bajaj Pulsar 250 और Dominar 250 को टक्कर देगी।