Bike Sales: May 2024 में भी ग्राहकों को पसंद आई Hero की सस्ती बाइक, जानें टॉप-5 में कौन कौन हुआ शामिल
भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिसमें Motorcycle सेगमेंट का भी बड़ा योगदान रहता है। May 2024 के दौरान भी देशभर में लाखों की संख्या में Motorcycles की बिक्री हुई है। बीते महीने सबसे ज्यादा किस बाइक की मांग रही। टॉप-5 की लिस्ट में किस कंपनी की कौन सी बाइक शामिल हुई। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में Motorcycle की बिक्री होती है। May 2024 के दौरान टॉप-5 लिस्ट में किस कंपनी की कौन सी बाइक को शामिल किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Hero Splendor बनी नंबर एक बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में Splendor को बेहद कम कीमत वाली बाइक के तौर पर पसंद किया जाता है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस बाइक की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बाद भी बीते महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री इसी बाइक की हुई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक की कुल 304663 यूनिट्स की May 2024 में बिक्री की है। जबकि पिछले साल May महीने में कंपनी ने इसकी कुल 342526 यूनिट्स की बिक्री की थी।
दूसरे नंबर पर रही Bajaj Pulsar
बजाज की ओर से पल्सर सीरीज में कई बाइक्स को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक May 2024 में इसकी कुल 128480 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि बीते साल इसी अवधि में इसकी कुल 128403 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।यह भी पढ़ें- दो लाख रुपये Down Payment के बाद घर लाएं Tata Punch EV, जानें कितनी बनेगी EMI
तीसरे नंबर पर आई हीरो HF Dlx
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो की ओर से ऑफर की जाने वाली HF डीलक्स बाइक रही। स्प्लेंडर की तरह इस बाइक की भी ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। Hero HF Dlx बाइक की May 2024 में कुल 87143 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल May महीने में इसकी कुल 109100 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।अगले नंबर पर रही TVS Apache
TVS की ओर से Apche को भी बेहतरीन इंजन और फीचर्स के साथ लाया जाता है। कंपनी की इस बाइक को बीते महीने में 37906 ग्राहकों ने खरीदा। इससे पहले May 2023 में इसकी कुल 41955 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।