Hero Splendor टू-व्हीलर इंडस्ट्री पर कर रही राज, Bajaj Pulsar और Honda Shine भी टॉप-5 में शामिल
Hero Splendor ने बिक्री के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में इसकी कुल 342536 यूनिट्स सेल की हैं। अपने इस लेख में हम आपको मई 2023 में बेची गई टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 20 Jun 2023 04:38 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। हमेशा की तरह पिछले माह भी देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी की Hero Splendor ने बिक्री के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। अपने इस लेख में हम आपको मई 2023 में बेची गई टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी लिस्ट में Bajaj Pulsar से लेकर Honda Shine तक शामिल हैं।
Hero Splendor
सूची में पहली बाइक हीरो स्प्लेंडर है। हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2023 में इसकी कुल 3,42,536 यूनिट्स सेल की हैं। आपको बता दें कि Hero Splendor 97 सीसी, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 7.91 बीएचपी की शक्ति और 8.05 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।Bajaj Pulsar
बिक्री के मामले में Bajaj Pulsar ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बजाज ऑटो ने मई 2023 में इसकी कुल 1,28,403 यूनिट्स की बिक्री की है। आपको बता दें कि पल्सर रेंज में पल्सर 125, NS 125, Pulsar 150, P150, N160, NS 160, RS 200, NS200 और Pulsar 250 शामिल हैं।