Top-5 Safest Car In India: ये हैं भारत की टॉप-5 सेफेस्ट कारें, नई Harrier और Safari के लॉन्च के बाद अपडेट हुई है लिस्ट
Top-5 Safest Car In India इस त्योहारी सीजन एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि वो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है तो अपने इस लेख में हम ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में नई कार खरीदते समय लोग ये देखते हैं कि गाड़ी कितनी सुरक्षित है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि वो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है, तो अपने इस लेख में हम ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। सूची में हाल ही में लॉन्च हुई Tata Safari और Tata Harrier का नाम शामिल है।
Tata Harrier
नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है। Tata Harrier कई सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ ADAS तकनीक से लैस है। ग्लोबल एनसीएपी ने हैरियर की बॉडीशेल अखंडता को स्थिर दर्जा दिया है। ये एसयूवी मानक के रूप में पैदल यात्री सुरक्षा के लिए UN127 और GTR9 की आवश्यकताओं को भी पूरा करती है।वयस्क यात्री सुरक्षा में, एसयूवी ने 34 में से 33.05 अंक प्राप्त किए और बाल यात्री सुरक्षा में, इसने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए। एसयूवी का समग्र सुरक्षा स्कोर 78.05 अंक है।