Move to Jagran APP

Top-5 Safest Car In India: ये हैं भारत की टॉप-5 सेफेस्ट कारें, नई Harrier और Safari के लॉन्च के बाद अपडेट हुई है लिस्ट

Top-5 Safest Car In India इस त्योहारी सीजन एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि वो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है तो अपने इस लेख में हम ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
आइए, देश की 5 सबसे सेफ कारों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में नई कार खरीदते समय लोग ये देखते हैं कि गाड़ी कितनी सुरक्षित है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि वो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है, तो अपने इस लेख में हम ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। सूची में हाल ही में लॉन्च हुई Tata Safari और Tata Harrier का नाम शामिल है।

Tata Harrier

नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है। Tata Harrier कई सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ ADAS तकनीक से लैस है। ग्लोबल एनसीएपी ने हैरियर की बॉडीशेल अखंडता को स्थिर दर्जा दिया है। ये एसयूवी मानक के रूप में पैदल यात्री सुरक्षा के लिए UN127 और GTR9 की आवश्यकताओं को भी पूरा करती है।

वयस्क यात्री सुरक्षा में, एसयूवी ने 34 में से 33.05 अंक प्राप्त किए और बाल यात्री सुरक्षा में, इसने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए। एसयूवी का समग्र सुरक्षा स्कोर 78.05 अंक है।

Tata Safari

Tata Harrier के समान सेफ्टी फीचर्स से लैस नई सफारी को भी बराबर सेफ्टी रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि इस तीन रो वाली एसयूवी को ईबीडी, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Volkswagen Virtus

जब तक हैरियर और सफारी ने रिकॉर्ड में सुधार नहीं किया, तब तक जर्मन ऑटो दिग्गज की कॉम्पैक्ट सेडान भारत की सबसे सुरक्षित कारों में सर्वोच्च रैंकिंग वाली थी। अपने सिब्लिंग स्कोडा स्लाविया के साथ वर्टस ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के माध्यम से वयस्क और बाल यात्री सुरक्षा में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

Skoda Slavia

वर्टस के लिए उपयोग किए गए उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित, स्लाविया स्कोडा का प्रमुख मॉडल है। इसने पिछले साल पुरानी रैपिड सेडान की जगह ली थी। बेहतर सुरक्षा उपायों के साथ नए प्लेटफॉर्म ने सेडान को ग्लोबल एनसीएपी में उच्चतम सुरक्षा रेटिंग हासिल करने में मदद की थी। स्लाविया ने वर्टस के समान प्वाइंट्स मिले हैं।

यह भी पढ़ें- Tata की इन धांसू गाड़ियों को खरीदने के बाद कितना करना होगा इंतजार, बुक करने से पहले चेक करें वेटिंग पीरियड

Volkswagen Taigun

जर्मन ऑटो दिग्गज की टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी अब तक भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी थी,लेकिन नई सफारी और हैरियर ने इसे पीछे छोड़ दिया है। इस एसयूवी ने पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में वयस्क और बच्चों दोनों के सुरक्षा उपायों में परफेक्ट 5 स्कोर हासिल किया था।