Move to Jagran APP

Top Scooters: May 2024 में भी Honda Activa का दबदबा कायम, जानें कौन से स्‍कूटर हुए टॉप-5 में शामिल

भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिसमें स्‍कूटर सेगमेंट का बड़ा योगदान रहता है। May 2024 के दौरान भी देशभर में लाखों की संख्‍या में स्‍कूटर्स की बिक्री हुई है। बीते महीने में सबसे ज्‍यादा किस स्‍कूटर की मांग रही। टॉप-5 की लिस्‍ट में कौन कौन शामिल हुआ। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Tue, 25 Jun 2024 03:00 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 03:00 PM (IST)
मई 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा हुई होंडा एक्टिवा स्‍कूटर की बिक्री।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में स्‍कूटर्स की बिक्री होती है। May 2024 में किस कंपनी के कौन से स्‍कूटर को ग्राहकों ने सबसे सबसे ज्‍यादा पसंद किया है। टॉप-5 लिस्‍ट में कौन कौन से स्‍कूटर शामिल हुए हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कैसी रही बिक्री

May 2024 के दौरान पूरे भारत में पांच लाख से ज्‍यादा स्‍कूटर्स की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने टॉप स्‍कूटर्स की कुल बिक्री 5.16 लाख यूनिट्स से ज्‍यादा रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर स्‍कूटर सेगमेंट के टॉप-10 की बिक्री में करीब 25 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है।

Honda Activa की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री

होंडा की ओर से एक्टिवा स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। होंडा के इस स्‍कूटर को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस स्‍कूटर की कुल 216352 यूनिट्स की बिक्री May 2024 में की है। May 2023 के दौरान इसकी कुल 203365 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें- हुंडई की इन गाड़ियों में आ सकती है CNG की यह तकनीक, Tata को मिलेगी कड़ी टक्‍कर, जानें पूरी डिटेल

दूसरे नंबर पर TVS Jupiter

Honda Activa के बाद दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर रहा। इस स्‍कूटर की कुल 75838 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। वहीं पिछले साल May महीने में इसकी कुल 57698 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

तीसरे पायदान पर Suzuki Access

इस लिस्‍ट में तीसरे पायदान पर सुजुकी एक्‍सेस का नंबर रहा। सुजुकी ने बीते महीने में इस स्‍कूटर की कुल 64812 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं May 2023 के दौरान इसकी कुल 45945 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

अगले नंबर पर OLA S1

इस लिस्‍ट में अगला नंबर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का रहा। ओला की ओर से ऑफर किए जाने वाले एस1 को बीते महीने में 37225 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं बीते साल May में इस स्‍कूटर को 28742 ग्राहकों ने खरीदा था।

पांचवें पायदान पर TVS NTorq

टॉप-5 में टीवीएस की ओर से दूसरे स्‍कूटर NTorq को शामिल किया गया है। बीते महीने में कुल 29253 यूनिट्स की बिक्री इस स्‍कूटर की हुई है। May 2023 के दौरान इसकी कुल बिक्री 27556 यूनिट्स की रही थी।

यह भी पढ़ें- Traffic Rule तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, 1 जुलाई से इस Expressway पर शुरू हो जाएगा स्‍मार्ट ट्रैफिक सिस्‍टम, जानें क्‍या है खासियत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.