दुनिया की वो दुर्लभ कारें जिसको बनाने में कंपनियों के छूट गए पसीने! नीलामी में मिली मोटी रकम
Worlds Rarest Cars इस खबर में उन कारों का जिक्र किया जा रहा है जिसे सामने से बहुत कम ही लोगों ने देखा है। दुनिया की ये वो दुर्लभ कारे हैं जिसे कंपनियों ने गितनी के कुछ यूनिट्स बनाए थे।
By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 05 Dec 2022 01:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वैसे तो दुनिया भर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च हुईं है, जिसमें कुछ न कुछ खासियत है। लेकिन आज हम नई और एडवांस कारों की बात नहीं करेंगे। आज हम बात करने जा रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जो काफी दुर्लभ हैं। ये गाड़ियां देखने में इतनी लंबी चौड़ी थीं कि लोग ने इन्हें खरीदने के लिए करोड़ों खर्च किए हैं। नीचे उन 5 दुर्लभ गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupé
मर्सिडीज बेंज की ये गाड़ी न केवल दुर्लभ है, बल्कि अपने जमाने में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी थी। दिलचस्प बात ये है कि इस गाड़ी को सामने से बहुत कम लोगों ने देखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इसके केवल 2 मॉडल को बनाया था, जिसमें एक मॉडल का इंटीरियर नीले रंग का था तो वहीं दूसरे मॉडल के इंटीरियर का रंग लाल था। जबकि मर्सिडीज दो मॉडलों में से एक का मालिक है और उसको अपने म्यूजियम में रखा है, वहीं दूसरे मॉडल को हाल ही में एक नीलामी में $ 143 मिलियन में बेचा गया था। इसका मतलब ये है कि यह मॉडल दुनियां की सबसे महंगी गाड़ियों में एक है। 300 SLR Uhlenhaut Coupé एक टू-सीटर स्पोर्ट्सकार है, जिसमें आकर्षक दरवाजे और एक लंबा बोनट है जिसके नीचे एक लंबा-चौड़ा 3.0-लीटर इंजन लगा है।Bugatti Type 41 (Royale)
Bugatti Type 41 कार की पहचान 'रॉयल' की रूप में है। इस लग्जरी कार के केवल 7 यूनिट्स गाड़ियों को बनाया गया था। क्योंकि, यह कार काफी बड़ी के साथ-साथ काफी महंगी भी थी। इस लग्जरी कार की लंबाई करीब 6,400mm थी, जो इसे मौजूदा जनरेशन वाली Mercedes-Benz S-Class से करीब 21 फीसदी लंबी बनाती है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 4,300 एमएम था जो कि Hyundai Creta कार की पूरी लंबाई के बराबर है। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, कुल मिलाकर केवल सात कारों का निर्माण किया गया था, लेकिन उनमें से केवल छह आज तक बची हैं।Lamborghini Veneno
लेम्बोर्गिनी ने अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक अलग और साहसिक डिजाइन अपनाया और दुनिया को वेनेनो दी। यह एवेंटाडोर और इतालवी मार्की पर आधारित कार थी, जिसके 4 कूप और 9 रोडस्टर्स मॉडल्स को बनाया गया है। इस मॉडल में 6.5-लीटर का नैचुरल- एस्पिरेटेड V12 इंजन लगाया गया है। जिसकी टॉप स्पीड 56 किमी प्रति घंटे की है। यह दुर्लभ कार दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में से एक है। इसे पहली बार 2013 जिनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था।