Move to Jagran APP

बरसात और कीचड़ में भी नहीं फिसलेगी आपकी बाइक! किफायती कीमत में आती हैं ये ABS फीचर से लैस मोटरसाइकिलें

पल्सर एन160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.30 lakh रुपये है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 18 Jun 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
ABS System से लैस हैं ये मोटरसाइकिलें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कई प्रकार के मौसम दिखने को मिलते हैं, यही वजह है कि वाहन बनाने वाली कंपनियां जब वाहन को बनाती हैं तो उसे हर मौसम में चेक करती हैं, ताकि उस दौरान कोई हादसा न हो। बरसात के सीजन में बाइक फिसलकर गिरने की बहुत से दुर्घटना देखने को मिलती थी, तो इस समय ड्यूल चैनल एबीएस के जरिए काफी हद तक कम हो गई हैं। पहले की अधिकतर मोटरसाइकिलों में एबीएस नहीं मिलते थे, लेकिन अब उल्टा हो गया है।

अगर आप भी किफायती कीमत में बेहतरीन एबीएस वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं भारत में बिकने वाली टॉप एबीएस फीचर्स से लैस बाइक्स के बारे में।

Bajaj Pulsar N160

बजाज पल्सर पोर्टफोलियो में 160 सीसी वाली पल्सर की डिमांड काफी ज्यादा है। क्योंकि, यह ऐसा सेगमेंट में जो कीमत और दमदार इंजन दोनों एक में देता है। अगर आप नई बाइक लेना चाहते हैं तो पल्सर की इस बाइक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। पल्सर एन160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.30 lakh रुपये है।

Bajaj Pulsar NS160

Pulsar NS160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो, 16.9 bhp और 14.6 Nm डेवलप करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाजार में बिक्री पर सबसे शक्तिशाली 160cc मोटरसाइकिलों में से एक है। इसकी कीमत Rs 1.35 lakh है।

TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache में सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं और ये पूरी तरह फुली लोडेड मोटरसाइकिल है। सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की तो बात तो करेंगे, लेकिन इसके डिजाइन की तरफ एक बार ध्यान दें तो Apache 200 4V में समान शार्प और आक्रामक लुक मिलता है, जो कि इसमें दी गई क्रीजेज और एजेज की वजह से है। टीवीएस आरटीआर 200 4वी बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.40 lakh रुपये है।