Top Auto News Today: Hyundai Verna की लॉन्च डेट आई सामने, MG ने बढ़ाए दाम; ऑटो में आज इन खबरों की रही चर्चा
Top Auto News Roundup Today आज ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कई बड़ी घटनाएं हुई जिसकी पूरी डिटेल्स नीचे दी गई हैं। इसलिए अगर आज आपको खबरों के तह तक जाने का समय नहीं मिला है तो इस राउंडअप में देखें। ( फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 17 Feb 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई बड़ी खबरें देखने को मिली। हुंडई वरना की लॉन्च डेट सामने आ गई है। वहीं, MG की कारों के दाम बढ़ गए हैं। Tata Safari की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसी तरह के कई बड़े अपडेट्स हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज दिन में ऑटोमोबाइल सेगमेंट में क्या कुछ रहा खास।
High Security Number Plate पर कटे चालान
High Security वाले नंबर प्लेट ( HSRP) जिन गाड़ियों पर नहीं हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाना शुरू हो गया है। यह नोएडा में शुरू किया गया है और अधिकारियों के मुताबिक, HSRP को लगाने के लिए 15 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया था। समय-सीमा खत्म होने के बाद दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 5,000 रुपये तक जुर्माना तय किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
2023 Hyundai Verna की लॉन्च डेट
2023 Hyundai Verna की लॉन्च डेट सामने आ गई है। इसे 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। नए जनरेशन की हुंडई वरना को बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी रखी गई है। कहा जा रहा है कि नई वरना को चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है। कार में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS सिस्टम और डुअल-स्क्रीन सेटअप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।MG Car के दाम बढ़े
MG Motors ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। कीमतों में इजाफा 1 मार्च से लागू हो जाएगा। बढ़ोतरी में एमजी ग्लॉस्टर, एमजी की ZS इलेक्ट्रिक कार, एमजी हेक्टर, और एस्टर कार को रखा गया है। इजाफे में 30,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है और सबसे ज्यादा बढ़त हेक्टर डीजल और ग्लॉस्टर मॉडल में हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
टाटा सफारी की बुकिंग शुरू
टाटा मोटर्स की सफारी एसयूवी को नए अपडेट ADAS सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत- से लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेटेड SUVs के लिए बुकिंग भी चालू कर दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Bajaj ने फिर शुरू की Pulsar 220F की बुकिंग
बजाज Pulsar 220F को पहली बार 2007 में लाया गया था। इसके बार 2022 में इसके उत्पादन को अधिकारी तौर पर बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर इस शानदार बाइक की बुकिंग शुरू की गई है। इच्छुक खरीदार 1,000 रुपये की टोकन राशि के लिए 220एफ बुक कर सकते हैं और मार्च के मध्य तक डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं। अपकमिंग मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये की सीमा में होने की उम्मीद है। पूरी खबर यहां पढ़ें।