भारत में सबसे अधिक रेंज देती हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक्स, लुक ऐसा कि आप भी हो जाएंगे फैन
साल 2022 में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई हैं वहीं कई गाड़ियां अनविल हुई हैं जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर पढ़ें।
By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:27 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जिसको देखते हुए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां एक से बड़कर एक धांसू मोटरसाइकिलें इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भी लोग तलाश कर रहे हैं, लेकिन भारत में इस समय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की संख्या बहुत कम है। ऐसे में अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो नीचे उन टॉप इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जानें जो सबसे अधिक रेंज देने के लिए जानी जाती है।
Tork Kartos -180 km
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी IDC रेंज की बात करें तो 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने के लिए इसे रेट किया गया है।Revolt RV400- 156 km
Revolt RV400 में 3.24 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी और 3 KW की मिड ड्राइव मोटर लगी है। 0 से 75 फीसद तक चार्ज होने में इसे 3 घंटे का समय लगता है और 100% यह 4.5 घंटे में चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में 156 km तक की रेंज देती है, जो कि ARAI सर्टिफाइड है।
Hop oxo- 150km
HOP OXO को इस साल इंडियन मार्केट में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें HOP OXO और HOP OXO एक्स वेरिएंट शामिल हैं। रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।Oben Rorr- 150 Km
परफॉर्मेंस और रेंज प्रदान करने के लिए इल इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है, जिसमें हवॉक, सीटी और इको मोड शामिल है। ये बाइक हवॉक मोड में 100 किमी, सीटी मोड में - 120 किमी और इको मोड में 150 किमी रेंज देगी। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जो गति, बैटरी चार्ज स्थिति, शेष राइडिंग रेंज, और बहुत कुछ सहित सभी आवश्यक रीडआउट देती है। EV में ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, चोरी से सुरक्षा, नेविगेशन, टेलीफोनी, वाहन डायग्नोस्टिक्स, निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने जैसे कनेक्टेड तकनीक जैसी सुविधाओं से लैस है।
यह भी पढ़ेंअपनी कार से करें आराम से ड्राइव, अपनाएं ये दमदार फीचर्स नहीं होगी परेशानीबाइक चलाते समय संभलकर पहनें ऐसे कपड़े, नहीं तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना