Move to Jagran APP

ये हैं देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें कौन सी है सबसे टॉप पर

आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि पिछले महीने अक्टूबर 2019 में टॉप 5 की लिस्ट में रही हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 06 Nov 2019 05:54 PM (IST)
Hero Image
ये हैं देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें कौन सी है सबसे टॉप पर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार कारों की पेशकश करती है। यहां आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि पिछले महीने अक्टूबर, 2019 में टॉप 5 की लिस्ट में रही हैं। भारतीय बाजार में ये पांच कारें बिक्री के मामले में सबसे आगे हैं।

Maruti Suzuki Dzire

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Dzire के पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डिजायर के डीजल वेरिएंट में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अक्टूबर, 2019 में डिजायर की 19,569 यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह कार नंबर वन पर रही है।

Maruti Suzuki Swift

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Swift दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट में 1248CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2 हजार Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार rpm पर 61 kW की पावर और 4200 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अक्टूबर, 2019 में Swift की 19,401 यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह कार दूसरे पायदान पर रही है।

Maruti Suzuki Alto

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3kw की पावर और 3500 Rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आता है। अक्टूबर, 2019 में Alto की 17,903 यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह कार तीसरे पायदान पर रही है।

Maruti Suzuki Baleno

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Baleno में इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1197CC का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 61kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1248CC का डीजल इंजन है जो 4000 Rpm पर 55.2kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Baleno की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,58,602 रुपये है। अक्टूबर, 2019 में Baleno चौथे पायदान पर रही है।

Hyundai Elite i20

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hyundai Elite i20 में 1396cc का 4 सिलेंडर वाला यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4 Kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। अक्टूबर, 2019 में Elite i20 की 14,683 यूनिट्स की बिक्री हुई है और यह कार पांचवे पायदान पर रही है।

यह भी पढ़ें: Renault की इस कार पर मिल रहा 3 लाख तक डिस्काउंट, जानें क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें: सुस्ती के दौर में भी Maruti Suzuki की ये कार अन्य कारों को पछाड़ कर बनी नंबर 1