Royal Enfield Himalayan 450 कितनी खास? जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
रॉयल एनफील्ड 450 twin-spar tubular फ्रेम पर बेस्ड है जिसमें दोनों तरफ स्विंगआर्म मिलते हैं। इसमें 43 एमएम का अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेशन मिल जाता है फ्रंट में वहीं रियर में लिंग टाइप का मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है। जिसका ट्रेवल 200एमएम का है। टायर और ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी और 270 मिमी रियर में ब्रेक मिल जाता है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 25 Nov 2023 12:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 24 नवंबर को रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 को इंडियन मार्केट में 2 लाख 69 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया। जब से ये बाइक लॉन्च हुई है, तब से लोग इस बाइक से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स जानना चाहते हैं, इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।
Royal Enfield Himalayan 450 बुकिंग
नई हिमालयन की बुकिंग पहले से ही चल रही है और इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग कर सकते हैं।
टायर एंड ब्रेकिंग सिस्टम
रॉयल एनफील्ड 450 twin-spar tubular फ्रेम पर बेस्ड है, जिसमें दोनों तरफ स्विंगआर्म मिलते हैं। इसमें 43 एमएम का अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेशन मिल जाता है फ्रंट में, वहीं रियर में लिंग टाइप का मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है। जिसका ट्रेवल 200एमएम का है। टायर और ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी और 270 मिमी रियर में ब्रेक मिल जाता है। नया हिमालयन 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर चलता है जो दोहरे उद्देश्य वाले ट्यूबलेस टायर से लैस हैं।Royal Enfield Himalayan 450: कलर ऑप्शन और वेरिएंट
रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया, जिसमें बेस, पास और समिट वेरिएंट शामिल है। बेस ट्रिम सिंगल काजा ब्राउन शेड में उपलब्ध है, जबकि मिड-स्पेक पास वैरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में आता है। टॉप-स्पेक समिट ट्रिम दो रंगों- हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में उपलब्ध है।
कितना दमदार है इसका इंजन?
Himalayan 450 में 452सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन मिलता है, 40 हॉर्स पावर और 40 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक के इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप मिलता है। इसमें स्लिप और क्लट एसिस्ट सुविधा भी मिलती है, जो भारी ट्रैफिक और लॉन्ग ट्रिप पर राइडिंग के दौरान आपके काफी सपोर्ट करेगी।Royal Enfield Himalayan 450 कीमतें
24 नवंबर को रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 को इंडियन मार्केट में 2 लाख 69 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया। जब से ये बाइक लॉन्च हुई है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई हिमालयन 450 के बेस वैरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रकी गई है। स्लेट मॉडल की कीमत 2.74 लाख रुपये है जबकि समिट वेरिएंट की कीमत 2.79 लाख रुपये है। वहीं, टॉप-स्पेक हेनले ब्लैक वेरिएंट की कीमत 2.89 लाख रुपये है। (सभी कीमतें प्रारंभिक, एक्स-शोरूम हैं)