Move to Jagran APP

Royal Enfield Bullet में क्या है खास जो इसे Classic 350 से बनाती है अलग? यहां समझें

Royal Enfield Bullet 350 अपने भाई क्लासिक 350 की तुलना थोड़ा अलग है। इसमें सिंगल-पीस सीट अधिक सीधी सवारी स्थिति के लिए एक अलग हैंडलबार आयताकार साइड बॉक्स और अधिक चौकोर रियर फेंडर शामिल होने से इसका लुक थोड़ा अलग हो जाता है। टेल-लैंप हाउसिंग भी अलग है हालांकि टेल-लैंप क्लासिक जैसा ही है। नई बुलेट 350 को अब उसी जे-प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर आधारित किया गया है

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 23 Oct 2023 08:03 AM (IST)
Hero Image
Top Key highlight of Royal Enfield Bullet 350
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी हालिया लॉन्च हुई बुलेट 350 खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं बुलेट 350 से जुड़ी बड़ी बातों के बारे में।

क्लासिक 350 से कितनी अलग?

अगर आप बरॉयल एनफील्ड की 350 सीसी में आने वाली इस बाइक को लेने जाते हो तो आपके मन में एक सवाल जरूर आएगी कि ये बाइक क्लासिक 350 से कितनी अलग है, तो बता दें बुलेट 350 अपने भाई क्लासिक 350 की तुलना थोड़ा अलग है। इसमें सिंगल-पीस सीट, अधिक सीधी सवारी स्थिति के लिए एक अलग हैंडलबार, आयताकार साइड बॉक्स और अधिक चौकोर रियर फेंडर शामिल होने से इसका लुक थोड़ा अलग हो जाता है। टेल-लैंप हाउसिंग भी अलग है, हालांकि टेल-लैंप क्लासिक जैसा ही है।

जे प्लेटफॉर्म पर बनी है ये बाइक

नई बुलेट 350 को अब उसी जे-प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर आधारित किया गया है, जो हंटर 350, क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का बेस बनता है।

कितना दमदार है इसका इंजन?

इसमें भी उसी एयर-कूल्ड, 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 20hp की पावर और 27Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह इंजन एक नए फ्रेम में भी रखा गया है, जिसमें पहले की तरह टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं। बुलेट 350 में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, वहीं टॉप वेरिएंट में 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।

बुलेट 350 कीमत

कीमत की बात करें तो मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध बेस-स्पेक वेरिएंट की कीमत 1,73,562 रुपये है। स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक में उपलब्ध मिड-स्पेक वेरिएंट 1,97,436 रुपये में उपलब्ध होगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 2,15,801 रुपये होगी और यह केवल ब्लैक गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होगा। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।