10 लाख रुपये से कम कीमत में आती है ये Maruti की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें, जानें इनमें क्या कुछ खास
Maruti cars under 10 lakh आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। देश में मारुति की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार Celerio है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 25.17 kmpl तक का देती है। देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार वैगनआर है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Nov 2023 05:19 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। कोई भी अपने लिए एक नई कार लेने जाता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि कार माइलेज कितना देती है। क्या आप भी अपने लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में बेस्ट माइलेज देने वाली कार खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Maruti Celerio
देश में मारुति की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार Celerio है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 25.17 kmpl तक का देती है। वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट में ये 26.23 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स में माइलेज 34.43 km/kg तक का देती है।इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ऑप्शन मिलता है।
Maruti WagonR
देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार वैगनआर है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 24.35 kmpl, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 25.19 kmpl और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज लगभग 34.05 km/kg है । सेफ्टी के लिए इस कार में हिल होल्ड असिस्ट , ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।
Maruti Swift/Dzire
मार्केट में स्विफ्ट हैचबैक डिजायर एक सेडान कार है। मैनुअल वेरिएंट में ये माइलेज 22.42 kmpl, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 22.61 kmpl और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 31.12 km/kg का देती है। Dzire की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है और Swift की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.03 लाख रुपये तक जाती है।Maruti Alto K10
मारुति सुजुकी ये एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। ये एक मैनुअल वेरिएंट में आती है। इसकी माइलेज 24.39 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 24.9 kmpl है।इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें-नई Honda CB350 को खास बनाएंगी ये एक्सेसरीज, RE Classic 350 को मिलेगी तगड़ी टक्कर