Sedan Cars: फरवरी 2024 में रही इन मिड साइज सेडान कारों की मांग, जानें किसकी हुई सबसे ज्यादा बिक्री
भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के अलावा आराम और लग्जरी के लिए सेडान कारों को भी काफी पसंद किया जाता है। कई बड़ी कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में अपने उत्पाद ऑफर किए जाते हैं। सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक February 2024 के दौरान देश भर में किन Mid Size Sedan Cars की बिक्री कैसी रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में हर महीने बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। Mid Size Sedan Car सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से वाहनों को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको February 2024 के दौरान Top Mid Size Sedan Cars की लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
मारुति, स्कोडा, फॉक्सवैगन, होंडा और हुंडई जैसी वाहन निर्माताओं की ओर से देश में मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान देशभर में एसयूवी और हैचबैक के साथ ही मिड साइज सेडान कारों की मांग भी देखने को मिली। इस सेगमेंट में देशभर में बीते महीने कुल 6002 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल फरवरी में इन कारों की कुल बिक्री 5721 यूनिट्स की रही थी।यह भी पढ़ें- Mid Size SUV: फरवरी 2024 में रही इन मिड साइज एसयूवी की मांग, जानें टॉप-10 का हाल
सबसे ज्यादा रही इस सेडान कार की मांग
फरवरी 2024 के दौरान देश में हुंडई की Verna की सबसे ज्यादा मांग रही। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बीते महीने में इस मिड साइज सेडान कार की कुल 1678 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने इस कार की कुल सिर्फ 47 यूनिट्स की बिक्री की थी।दूसरे नंबर पर रही Volkswagen
फॉक्सवैगन की ओर से वर्टुस को मिड साइज सेडान के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की फरवरी 2024 के दौरान कुल 1631 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल फरवरी 2023 में इस सेडान कार की कुल बिक्री 1563 यूनिट्स की रही थी।