Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top Budget Bikes: TVS Radeon से लेकर Bajaj Platina तक, ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक्स

कुछ बाइक्स ऐसी हैं जो ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ अवेलेवल हैं लेकिन इनकी पावर बढ़ने के साथ ही इनका माइलेज काफी कम हो जाता है इतना ही नहीं इनकी कीमत भी बढ़ जाती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 10:37 AM (IST)
Hero Image
Top Budget Bikes: TVS Radeon से लेकर Bajaj Platina तक, ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक्स

नई दिल्ली: भारत में हर बजट रेंज की बाइक्स अवेलेबल हैं। इनमें से कुछ बाइक्स ऐसी हैं जो ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ अवेलेवल हैं लेकिन इनकी पावर बढ़ने के साथ ही इनका माइलेज काफी कम हो जाता है, इतना ही नहीं इनकी कीमत भी बढ़ जाती है। पेट्रोल के बढ़ते दाम की वजह से ऐसी बाइक्स को चलाना काफी खर्चीला साबित होता है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय मार्केट में अवेलेबल ऐसी 4 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं साथ ही ये बाइक्स 1 लीटर पेट्रोल में अच्छा खासा माइलेज भी देती हैं।

Bajaj Platina: बजाज प्लैटिना के अपडेटेड मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को और बेहतर बनाते हैं। प्लैटिना के फ्रंट में 130mm ड्रम और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। इस बाइक की कीमत 39,987 से 64,243 रुपये से शुरू होती है और ये 74 से 100 km/l का माइलेज देती है।

TVS Star City Plus: टीवीएस स्टार सिटी प्लस में 109.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। जो 8.08hp पर 7,350rpm का पावर और 8.7Nm पर 5,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये BS4 इंजन की तुलना में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचाता है। बाइक की बॉडी पर नए ग्राफिक्स मिलेंगे। ये पुराने डिजाइन से पूरी तरह अलग हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस की शुरूआती कीमत 51,116 से 66,393 रुपये है। ये बाइक 70 से 86 km/l का माइलेज देती है।

Hero Splendor: इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदने के लिए आपको अब 60,500 रुपये की शुरुआती कीमत अदा करनी पड़ेगी। हाल ही में इस बाइक की कीमत बढ़ाई गई है। ये बाइक 65 to 81 km/l तक का माइलेज जेनरेट कर सकती है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है जिसने जुलाई में बिक्री के सारे रिकार्ड्स तोड़े थे।

TVS Radeon: TVS Radeon में 109.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 बाइक का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। इस बाइक में इसमें लंबी कुशन सीट, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल, हुक के साथ लेडी पिलियन हैंडल, USB चार्जिंग स्पॉट, ऑल गियर सेल्फ स्टार्ट, SBT (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम), बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और फुल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। ये बाइक 69.3 km/l का माइलेज देने में सक्षम है और इसकी कीमत 65,942 रुपये से शुरू होती है।