Move to Jagran APP

Maruti Swift बनी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, इन गाड़ियों का भी रहा जलवा

Top Selling Car Of India पिछले महीने यानी मई 2024 में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकि की Swift की बिक्री हुई. इसके साथ ही मारुति सुजुकि की 7 कारों ने टॉप 10 में शामिल रही. कंपनी की Maruti Suzuki Swift की की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है. आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकि कौन सी कार की कितनी बिक्री हुई.

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 15 Jun 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
मई 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार सबसे ज्यादा बिकी
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने यानी मई में लोगों ने मारुति सुजुकि के ऊपर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है। पिछले महीने कार बिक्री के मारुति की Swift ने सभी को पिछाड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया। इतना ही नहीं टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 7 कारों ने अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं कि पिछले महीने Maruti Suzuki की Swift समेत इस कंपनी की और किन कारों की ज्यादा बिक्री हुई।

इतने लोगों ने खरीदी Maruti Suzuki Swift

मई 2024 में नई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 19,393 युनिट की बिक्री हुई। वहीं, पिछले साल मई महीने में इस कार की 17,346 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा था। इतना ही नहीं स्विफ्ट की मंथली सेल में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Tata Nexon पर मिल रहा 1 लाख तक का डिस्काउंट, जानें किस वेरिएंट पर मिल रही कितनी छूट

Maruti Suzuki Swift की कीमत

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के न्यू जेनरेशन की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.64 लाख रुपये तक जाती है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 25.75 kmpl तक है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका CNG वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। इस कार में 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 1197 सीसी के माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 7 कारें शामिल

मारुति सुजुकी के बाकी कारों की बिक्री की बात करें तो मई 2024 में Maruti Dzire की 16,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर को 14,492 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति ब्रेजा को 14,186 ग्राहकों ने तो Maruti Ertiga को 13,717 ग्राहकों ने खरीदा। इनके साथ ही Maruti Baleno की 12,842 बिक्री हुई। इस लिस्ट में आखिरी नंबर Maruti Fronx की रही, जिसकी 12681 यूनिट बिके।

यह भी पढ़ें- Citroen Basalt SUV का शुरू हुआ प्रोडक्शन, लॉन्च होते ही बढ़ेगी इन गाड़ियों की टेंशन