इन दमदार गाड़ियों ने किया साल 2022 में लोगों के दिलो पर राज, कीमत से इंजन तक दमदार
TOP SUV in year 2022 SUV सेगमेंट भारतीय बाजार में कई सालों से राज करते आ रही है। आज हम आपके लिए 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए एक नजर इस लिस्ट पर ड़ालते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 01 Jan 2023 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए साल 2022 काफी दमदार रहा है। इस साल जमकर गाड़ियों की ब्रिकी हुई है। वाहन निर्माता कंपनियों ने इस साल कई वाहनों को भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस त्यौहारी सीजन में जमकर ब्रिकी हुई है। आपको बता दे सभी गाड़ियों में एसयूवी की ड़िमांड 40 प्रतिशत तक रही है। इसकी हाई ग्राउड़ क्लीयरेंस , लंबा केबिन और लुक के कारण लोग इसे काफी पसंद करते हैं।
Tata Nexon
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा नेक्सॉन है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होकर 14.18 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर Revotron टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर Revotorq डीजल यूनिट दी गई है।इसका टर्बो पेट्रोल 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर डीजल 110 पीएस और 260 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके दोनों इंजन को 6 स्पीड एमटी और 6 -स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है। कंपनी ने नंवबर में 1,56,225 यूनिट्स की सेल की है।
Hyundai Creta
भारतीय बाजार में हुंडई कार सबसे पसंदीदा एसयूवी में से एक है। कंपनी अब जल्द ही एसयूवी के फेसलिफ्टेड वर्जन में रोल करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने जनवरी से लेकर नवंबर तक 1,30,690 यूनिट सेल की है। पावरट्रेन विकल्पों के बारे में बात करते हुए, 2023 क्रेटा को पावरट्रेन विकल्पों के एक ही सेट द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.4-लीटर tGDi टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं।Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में कई सालों के लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है। मारुति ने इस साल जनवरी से विटारा ब्रेज़ा और नई पीढ़ी के ब्रेज़ा दोनों के रूप में एसयूवी की 1,19,363 यूनिट्स की सेल की है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जो 100 bhp की पावर और 136 Nm का टार्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एक इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर मिलेगा।
Tata Punch
लिस्ट में शामिल टाटा पंच माइक्रो एसयूवी भी है। Tata Punch जिसे 18 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था। इस साल कंपनी ने 1,19,309 यूनिट्स की सेल की है। ये 1.2-लीटर एनए, 3-सिल पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। टाटा पंच की कीमतें 6 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.54 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती हैं।Hyundai Venue
इस लिस्ट में शामिल हुंडई वेन्यू एसयूवी है। कंपनी ने जनवरी से लेकर नंवबर तक 1,12,418 यूनिट्स की सेल की है। 2022 हुंडई वेन्यू को आउटगोइंग मॉडल के समान इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें 83 पीएस / 114 एनएम पर रेटेड 1.2-लीटर नेट-एएसपी मोटर, 120 पीएस और 172 एनएम का उत्पादन करने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर शामिल है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 100 पीएस पावर और 240 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड एमटी (1.2 पेट्रोल), 6-स्पीड एमटी (1.5 डीजल), 6-स्पीड क्लच-लेस मैनुअल जिसे आईएमटी (1.0 टर्बो पेट्रोल)और 7-स्पीड डीसीटी (1.0) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-कोहरे में गाड़ी चलाते समय जरूर करें ये काम, हो सकती है बड़ी दुर्घटना
बजट को करें तैयार, इस साल दस्तक देंगे ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर