Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पिछले महीने EV सेल्स में इन कंपनियों का रहा बोल-बाला, OLA ने फिर से मारी बाजी

अक्टूबर 2023 सेल्स मनें टीवीएस का नाम 2 स्थान पर है जहां पिछले महीने टीवीएस मोटर ने पिछले महीने 16340 वाहन बेचे जबकि सितंबर में 15576 वाहन बेचे जो 5% एमओएम वृद्धि दर्शाता है। कुल मिलाकर ओला के बाद टीवीएस ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा रही है। एक तरफ पहले स्थान पर ओला बैठी है तो तीसरे स्थान पर बजाज ऑटो।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 06 Nov 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
अक्टूबर में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के लिए काफी खास रहा है। क्योंकि इस साल ईवी सेक्टर ने खासतौर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर अच्छी-खासी ग्रोथ देखी है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं पिछले साल सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

ओला इलेक्ट्रिक

अक्टूबर में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टॉप तीन कंपनियां ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो हैं। OLA इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 23,644 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है, जो सितंबर 2023 में बेचे गए 18,615 यूनिट से अधिक है। मंथली ग्रोथ की बात करें तो ओला ने 27 फीसद की मंथली ग्रोथ हासिल की है। ओला देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है, जहां कई महीनों से पहले नंबर पर ये कंपनी बैठी है।

टीवीएस मोटर

अक्टूबर 2023 सेल्स मनें टीवीएस का नाम 2 स्थान पर है, जहां पिछले महीने टीवीएस मोटर ने पिछले महीने 16,340 वाहन बेचे, जबकि सितंबर में 15,576 वाहन बेचे, जो 5% एमओएम वृद्धि दर्शाता है। कुल मिलाकर ओला के बाद टीवीएस ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा रही है।

​​बजाज ऑटो

जहां तक ​​बजाज ऑटो की बात है, उन्होंने पिछले महीने 8,289 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचकर तीसरे नंबर पर अपने आप मेंटेन रखा है। वहीं बजाज ऑटो ने सितंबर में 7,087 गाड़ियों की बिक्री की थी, जो 26 MOM सेल्स को दर्शाता है। ये कंपनियां इलेक्ट्रिक मार्केट में शानदार काम कर रही हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें, सितंबर से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अक्टूबर में हुआ है। इसके पिछे की वजह फेस्टिव सीजन है। इस महीने धनतेरस और दिवाली है तो कयास लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के कंपैरिजन में नंवबर में अच्छी-खासी सेल होगी।