फरवरी 2024 में 2 लाख यूनिट सेल से थोड़ा चूक गई Maruti Suzuki, इन गाड़ियों की बिक्री ने दिया धोखा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 172321 यूनिट डिस्पैच की थीं जिसके मुकाबले फरवरी 2024 में ये संख्या 197471 यूनिट रही। कहा गया है कि कुल घरेलू पैसेंजर वाहन की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 160271 यूनिट हो गई जो एक साल पहले इस महीने में 147467 यूनिट थी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने फरवरी 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल रिटेल सेल सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,97,471 यूनिट हो गई। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki की सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,72,321 यूनिट डिस्पैच की थीं, जिसके मुकाबले फरवरी 2024 में ये संख्या 1,97,471 यूनिट रही। कहा गया है कि कुल घरेलू पैसेंजर वाहन की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इस महीने में 147,467 यूनिट थी।यह भी पढ़ें- Hero ने अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया रीलॉन्च, V1 Pro से है 30 हजार रुपये सस्ता
Alto और S-Presso की मांग घटी
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री फरवरी 2023 में 21,875 यूनिट की तुलना में घटकर 14,782 यूनिट रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी 10 प्रतिशत घटकर 71,627 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 79,898 यूनिट थी।यूटिलिटी व्हीकल्स की अच्छी डिमांड
कंपनी ने कहा कि ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 61,234 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 33,550 यूनिट से 82 प्रतिशत अधिक है। MSIL ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 28,927 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसका निर्यात 17,207 यूनिट था।
यह भी पढ़ें- Mahindra ने फरवरी 2024 में हासिल की 40 प्रतिशत की ग्रोथ, Scorpio N और Thar जैसी SUVs ने बढ़ाई सेल