रूसी साइबर हमले का शिकार हुआ टोयोटा? जापान के फैक्ट्रियों में एक दिन के लिए रोका काम
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा को साइबर अटैक का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से कंपनी ने एक दिन के लिए अपने प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि 2 मार्च से उनके जापान प्लांट में काम शुरू हो जाएगा।
By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिग्गज जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, क्योंकि टोयाटा पर 'रूसी' साइबर हमला हुआ। एक प्रमुख घरेलू आपूर्तिकर्ता पर साइबर हमले के बाद टोयोटा को अपने कारखाने बंद करने पड़े थे, जिससे वाहन निर्माता को लगभग 13,000 कारों के उत्पादन का नुकसान उठाना पड़ा।
2 मार्च से फिर शुरू होगा काम
वाहन निर्माण करने वाली कंपनी ने बताया कि वे अपना काम 2 मार्च से फिर से शुरू करेंगी। आपको बता दें 1 मार्च को टोयोटा के पार्ट सप्लायर पर साइबर अटैक की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने एक दिन के लिए अपने सभी डोमेस्टिक प्लांट में ऑपरेशंस को रोक दी।
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार जांच करेगी कि क्या रूस साइबर हमले में शामिल है या नहीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक घरेलू आपूर्तिकर्ता (कोजिमा इंडस्ट्रीज कॉपोर्रेशन) में पार्ट सप्लायर पर साइबर अटैक हुआ है, जिसके चलते कंपनी ने मंगलवार 1 मार्च को जापान में 14 घरेलू फैक्ट्री में सभी 28 लाइनों पर प्रोडक्शन को रोक दिया था।
कंपनी ने मांगी माफी
ऑटोमेकर टोयोटा पर हुए साइबर अटैक के चलते ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं से कंपनी ने माफी मांगते हुए खेद व्यक्त किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा गया है कंपनी अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम करते हुए अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द वाहन पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।चंद्रमा पर गाड़ी उतारने का प्लान टोयोटा से जुड़ी एक और खबर के मुताबिक, जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ भी कंपनी एक व्हीकल पर काम कर रही है। इसे चंद्रमा पर उतारने की तैयारी है। कंपनी साल 2040 तक लोगों को चंद्रमा पर रहने में मदद करना चाहती है और उसके बाद मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी है। बीते दिनों आई एक रिपोर्ट में कंपनी के अधिकारियों ने बताया था कि जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के साथ डेवलप किए जा रहे इस व्हीकल को लूनार क्रूजर नाम दिया गया है। यह नाम टोयोटा की लैंड क्रूजर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल को समर्पित है।