Move to Jagran APP

Toyota Fortuner vs Ford Endeavour: किस SUV में है कितना दम

Toyota Fortuner या Ford Endeavour में से कौन सी एसयूवी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश है यहां जानिए सबकुछ...

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 08:09 AM (IST)
Hero Image
Toyota Fortuner vs Ford Endeavour: किस SUV में है कितना दम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो दमदार एसयूवी Ford Endeavour और Toyota Fortuner के बारे में बता रहे हैं। अक्सर ये दोनों एसयूवी नेताओं के काफिल में नजर आती हैं। यहां हम इन दोनों एसयूवी के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी SUV बेस्ट है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Ford Endeavour में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इस एसयूवी में पहला 3198cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3 हजार Rpm पर 200 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 470 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2198cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3200 Rpm पर 160 Ps की पावर और 1600-2500 Rpm पर 385 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Toyota Fortuner में 2755cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3400 Rpm पर 177 Ps  की पावर और मैनुअल ट्रांसमिशन 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2694cc का इंजन दिया गया है जो कि 5200 Rpm पर 166 PS की पावर और 4000 Rpm पर 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Ford Endeavour की लंबाई 4903 mm, चौड़ाई 1869 mm, लंबाई 1837 mm, व्हीलबेस 2850 mm, फ्रंट ट्रैक 1560mm, रियर ट्रैक 1564mm और 80 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Toyota Fortuner की लंबाई 4795 mm, चौड़ाई 1855 mm, ऊंचाई 1835 mm, व्हीलबेस 2745 mm और 80 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Ford Endeavour की शुरुआती कीमत 28,20,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात करें तो Toyota Fortuner की शुरुआती कीमत 27,83,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में टॉप पर है Hero की ये Bike, महंगी बाइक्स को भी देती है मात

यह भी पढ़ें: Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स