Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बस कुछ दिन का इंतजार Toyota Hyryder CNG हो सकती है ऑटो एक्सपो में पेश

Toyota Hyryder CNG भारतीय ऑटो एक्सपो (auto expo 2023 ) में Toyota Hyryder CNG का प्रदर्शन जापान की वाहन निर्माता कंपनी कर सकती है।इसके साथ ही कंपनी हाइब्रिड पीएचईवी हाइड्रोजन संचालित कारें और इलेक्ट्रिक वाहन में पेश कर सकती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Jan 2023 01:48 PM (IST)
Hero Image
Toyota Hyryder CNG can be presented at Auto Expo See details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की वाहन निर्माता कंपनी, टोयोटा ने भारतीय ऑटो एक्सपो में भाग लेने की पूरी तैयारी कर ली है। जो 13 से 18 जनवरी, 2023 तक जनता के लिए आयोजित किया जाएगा। आपको बता दे कंपनी इसमें अपने कुछ वैश्विक मॉडलों का प्रदर्शन करेगी, जिसमें जीआर कोरोला हैचबैक के साथ-साथ हाइब्रिड, पीएचईवी, हाइड्रोजन संचालित कारें और इलेक्ट्रिक वाहन पेश होगी। वहीं टोयोटा इस बार नई Toyota Hyryder CNG को लॉन्च करने वाली है।

मात्र 24 हजार रुपये में करें बुक

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन या फिर टोयोटा डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसे  दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। सुज़ुकी का 1.5L NA पेट्रोल एक माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ और एक 1.5L पेट्रोल टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। CNG किट को Toyota Hyryder के Maruti-sourced 1.5-लीटर K15C, 4-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

इंजन

CNG मोड में इसका पावरट्रेन 88bhp की पावर और 121.5Nm का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 101बीएचपी और 137एनएम का टार्क जनरेट करता है। सीएनजी को केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। अनुमान ये है कि XL6 को पावर देने के दौरान CNG किट वाला यह इंजन 26.32km/kg का माइलेज देता है।

फीचर्स

सुविधा के रूप में इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-

2 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Maruti Suzuki Wagon R, साथ में मिलेंगे ये ऑफर

KIA ने बढ़ाए seltos, sonet, carens के दाम, कीमत में हुई 1 लाख तक की बढ़ोतरी