Move to Jagran APP

Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta : दोनों में सबसे अधिक कौन दमदार, कंपैरिजन देख आप भी हो जाएंगे हैरान !

Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Grand Vitara Hyundai Creta और Kia Seltos से है। आज हम आपके लिए नई Toyota मिड-साइज SUV और Creta के बीच की तुलना लेकर आए है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 12:27 PM (IST)
Hero Image
Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta : दोनों में सबसे अधिक कौन दमदार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta : भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नई Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV की कीमतों का खुलासा हो गया है। इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 10.48 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच की है और स्ट्रांग हाइब्रिड की कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की है।

Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta फीचर्स

Toyota Hyryderफीचर्स की बात करें तो वाहन निर्माता कंपनी ने एसयूवी को 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया है। जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें  360 डिग्री कैमरा, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), एंबियंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट मिल सकता है। सुरक्षा के हिसाब से इसमें  6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

हुंडई क्रेटा में  7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर जैसी कई सुविधाएं दी गई है। इसमें 6 एयरबैग भी है।इस एसयूवी को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, रिक्लाइनिंग रियर बैकरेस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एक एयर प्यूरीफायर, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

New Hyundai Cars: भारतीय बाजार में धूम मचाने आने वाली हैं ये दमदार गाड़ियां, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

जल्दी करें! मौका छूट ना जाएं, Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जानें कब होगी डिलिवरी

Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta इंजन

Toyota Hyryder में दो हाइब्रिड पावरट्रेन - माइल्ड और स्ट्रॉन्ग है। मजबूत हाइब्रिड सेटअप में टोयोटा का 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन  मिलता है जो 92 bhp की पावर और 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इलकेट्रीक मोटर के साथ इसमें  79bhp की पावर और 141Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। एसयूवी में ब्रांड का ई-ड्राइव ट्रांसमिशन है।टोयोटा का हाइब्रिड सिस्टम केवल इलेक्ट्रिक मोटर पर चलते हुए 25 किमी तक की रेंज प्रदान करता है।

वर्तमान में हुड़ई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन के साथ आता है-  एक 115hp, 1.5-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 115hp, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल । इसका नैचुरली एस्पिरेटेड गैसोलीन यूनिट 115bhp बनाता है जो 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। टर्बो-पेट्रोल यूनिट को 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है।

Toyota Hyryder Vs Hyundai Creta कीमत

नई टोयोटा एसयूवी मॉडल लाइन -अप चार ट्रिम्स - ई, एस, जी और वी में आती है। ये चार माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल और तीन माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक वेरिएंट है, जिनकी कीमत 10.48 लाख रुपये - 15.89 लाख रुपये और 13.48 लाख रुपये - रुपये है। माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल AWD वेरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपये तक हो सकती है।Hyryder स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एस, जी और वी ट्रिम्स को 15.11 लाख रुपये, 17.49 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये  में पेश की जा सकती है।

Hyundai Creta दो पेट्रोल डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.15 लाख रुपये तक जाती है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 10.94 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के अंदर है।जबकि Hyryder पेट्रोल हाइब्रिड बेस वेरिएंट Creta के एंट्री-लेवल पेट्रोल मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक महंगी है, इसके  रेंज-टॉपिंग वेरिएंट Creta के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में इससे सस्ते है।