Move to Jagran APP

Toyota Innova Crysta Old Vs New: पहले से बदल गई है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV, जानें मिलने वाले बदलावों की पूरी सूची

2020 टोयोटा इनोवा को 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें इसका 2.7-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.4-लीटर डीज़ल के साथ 150bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क मिलता है।

By BhavanaEdited By: Updated: Fri, 27 Nov 2020 09:32 AM (IST)
Hero Image
Toyota Innova Crysta के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: टोयोटा)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyata Innova Crysta Old Vs New: भारत में एमपीवी सेगमेंट की प्रसिद्व कार इनोवा को हाल ही में कंपनी ने अपडेट किया है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को बेहतर लुक और कई आकर्षक फीचर्स के साथ उतारा गया है। जिसकी कीमत 16.26 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) केरल को छोड़कर तय की गई है। अगर आप भी इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, नई और पुरानी क्रिस्टा में मिलने वाले खास बदलावों की सूची।

एक्सटीरियर अपडेट: इनोवा क्रिस्टा के बाहरी हिस्से की बात करें तो इसके बदलावों में एक नया ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर दिया गया है। जिसमें दोबारा से डिजाइन किए गए नीचे की ओर मुडे हुए फॉग लैंप्स और टर्न इंटीगेटर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफाइल में सबसे बड़ा बदलावा इसके व्हील में किया गया है। जो नए 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील के रूप में है। वहीं कंपनी ने रियर एंड पर कोई अपडेट नहीं किया गया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए एक नए रंग का विकल्प स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल साइन और सामने पार्किंग सेंसर दिया गया है।

इंटीरियर अपडेट: टोयोटा ने डैशबोर्ड और कैबिन में कोई खास बदलाव नहीं किए हैं, हालांकि पुराने 7-इंच यूनिट की जगह एक नया 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ऐप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा पूरे कैबिन को अपरिवर्तित रखा गया है।

इंजन अपडेट: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था। यह पहले 2.4-लीटर डीजल मैनुअल और 2.8-लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ आती थी। इसके बाद मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत हुई।

 2020 टोयोटा इनोवा को अब 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें इसका 2.7-लीटर नेचुरल रूप से एस्पिरेटेड इंजन 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकी इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.4-लीटर डीज़ल के साथ 150bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क मिलता है।

कीमत: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपये से लेकर 17.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। जो पुराने बेस मॉडल के मुकाबले 60,000 रुपये अधिक है। वहीं बेस डीजल मैनुअल वैरिएंट की कीमत में पहले से 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है।