Toyota Innova crysta पेट्रोल वेरिएंट क्यों हो रहा बंद? जानिए असल वजह
Toyota Innova crysta हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपडेटेड 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फरवरी में बाजार में लॉन्च होगी। इसे इनोवा हाईक्रॉस के साथ बेचा जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 03 Jan 2023 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल वेरिएंट को इस साल बंद कर दिया जाएगा। कंपनी साल 2023 में इस गाड़ी को अपटेड करके जल्द लॉन्च कर सकती है। नया वेरिएंट न्यू एमिशन नॉर्म फॉलो कर सकता है, जिसे सरकार 1 अप्रैल 2023 से लागू करने वाली है। इस गाड़ी हालिया लॉन्च हाइक्रास के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी का टारगेट खरीददार फ्लीट ऑपरेटर होंगे।
Toyota Innova Crysta पेट्रोल इंजन
लेकिन अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अब केवल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 164bhp और 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और छह-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
2023 Innova Crysta
हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपडेटेड 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फरवरी में बाजार में लॉन्च होगी। इसे इनोवा हाईक्रॉस के साथ बेचा जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद है। जापानी ऑटोमेकर का लक्ष्य फरवरी 2023 से नई इनोवा क्रिस्टा की लगभग 2,000 - 2,500 यूनिट/माह का निर्माण करना है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि MPV मॉडल लाइनअप को केवल G, G+ और GX सहित निचले ग्रेड में पेश किया जाएगा। टॉप-एंड VX और ZX ट्रिम्स को बंद कर दिया जाएगा। नई 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतें लगभग 18 लाख रुपये से शुरू होकर 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती हैं।
Toyota Innova HyCross
भारतीय बाजार में Toyota Innova HyCross हाल ही में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपए से शुरू होती है और 28.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार की बुकिंग 50,000 रुपए में शुरू कर दी थी और यह गाड़ी डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी थी। इसके साथ ही इसे कुल पांच वेरिएंट्स में -, GX, VX, ZX, और ZX (O) में लाया गया है।
यह भी पढ़ेंCar Price Hike 2023: Maruti Suzuki इस महीने से बढ़ाएगी अपने सभी गाड़ियों के दामसस्ते में खरीदना है सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर? कर लें ये तैयारी, हमेशा मिलेगी अच्छी डील