Move to Jagran APP

भारी मांग के बीच Toyota की इस MPV का Waiting Period हुआ कम, जान लें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से MPV सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली गाड़ी Toyota Innova Crysta को काफी पसंद किया जाता है। भारी मांग के बीच इस गाड़ी का Waiting Period कम हो गया है। एमपीवी को बुक करवाने के बाद कितने समय में घर लाया जा सकता है। इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 20 Nov 2024 11:29 AM (IST)
Hero Image
Toyota की Innova Crysta MPV के लिए कितनी वेटिंग चल रही है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली जापानी निर्माता Toyota की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova Crysta को Offer किया जाता है। कंपनी की इस एमपीवी को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदकर घर लाने का मन बना रहे हैं तो बुकिंग के बाद कितने समय में इसे लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कम हो गई बुकिंग

टोयोटा की MPV टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा का Waiting Period दो से तीन महीने का हो गया है। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है। इससे पहले इस गाड़ी के लिए तीन महीने से ज्‍यादा का इंतजार करना पड़ रहा था। जुलाई महीने में इस पर करीब पांच महीने तक की वेटिंग चल रही थी।

यह भी पढ़ें- Toyota इस तारीख को Launch करेगी नई जेनरेशन Luxury Sedan Car, मिलेगी Hybrid तकनीक और बेहतरीन फीचर्स

किस वेरिएंट पर कितनी वेटिंग

जानकारी के मुताबिक इसके बेस वेरिएंट्स पर दो महीने तक की वेटिंग चल रही है और इसके मिड और टॉप वेरिएंट के लिए तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कुछ समय पहले ही मिड वेरिएंट के तौर पर GX+ को लाया गया था, जिसके लिए तीन महीने की वेटिंग चल रही है।

कैसे हैं फीचर्स

Toyota Innova Crysta में कंपनी की ओर से जिन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है उनमें रियर कैमरा, ऑटो फोल्‍ड मिरर्स, डीवीआर, डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, सात और आठ सीटों का विकल्‍प शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें पांच नए रंगों को भी दिया गया है, जिसमें Super White, Attitude Black Mica, Avant-Garde Bronze Metallic, Platinum White Pearl and Silver Metallic शामिल हैं।

कितना दमदार इंजन

Toyota Innova Crysta में 2.4 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इस इंजन से गाड़ी को 150 पीएस की पावर और 343 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ में पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको और पावर मोड को भी दिया जाता है।

कितनी है कीमत

टोयोटा की ओर से इनोवा क्रिस्‍टा को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट को 26.55 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

किनसे होता है मुकाबला

कीमत के मामले में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Kia Carens के डीजल इंजन के विकल्‍प के साथ होता है। इसके अलावा इस गाड़ी को कई सात सीटों वाली एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।

यह भी पढ़ें- Toyota ने लॉन्‍च किए तीन कारों के Limited Edition वर्जन, गाड़ी खरीदने पर मिलेंगी Accessories