XUV700, Safari और Hector Plus से कितनी अलग है Toyota Innova Hycross, कौन-सी गाड़ी हो सकती है आपके लिए बेहतर
भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस ने अपने कदम रख दिए हैं। Toyota Innova Hycross की टक्करXUV700 Safari और Hector Plus से है। चलिए जानते हैं कि इन सभी गाड़ियों में कौन आपके लिए बेहतर साबित होगी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 11:38 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी बिल्कुल नई इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया है। वहीं इस गाड़ी की टक्कर मार्केट में XUV700, Safari, Hector Plus से हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इन गाड़ियों में क्या कुछ अलग है। Toyota Innova Hycross एक एमपीवी है, लेकिन इसकी कीमत इन एसयूवी के आसपास है। इनोवा हाई क्रॉस बनाम इसको टक्कर देने के मामले में टोयोटा ने हाई क्रॉस के एमपीवी-प्रोफाइल को छिपाने में अच्छा काम किया है। कंपनी ने इस कार के फंट्र को काफी आक्रामक तरीके से डिजाइन किया है। जो टोयोटा की एसयूवी के डिजाइन से काफी अलग है। सफारी एसयूवी-ईश के रूप में सामने आती है क्योंकि यह दिखने में काफी प्रभावशाली है।
Toyota Innova Hycross और XUV700, Safari, Hector Plus डाइमेंशन
आकार की बात करें तो इनोवा हाई क्रॉस अपनी 4,755 मिमी लंबाई के कारण इस लिस्ट में सबसे लंबी है। हेक्टर प्लस 4,720 मिमी के करीब है, जबकि एक्सयूवी 700 4,696 मिमी लंबी और सफारी 4,661 मिमी लंबी है।वहीं सफारी 1,894mm चौड़ा है,इसके बाद XUV700 1,890mm, Hycross 1,845mm और Hector Plus 1,835mm है। एमपीवी के बावजूद Hycross 1,795mm से ऊची है।सफारी 1,786 मिमी पर दूसरी सबसे ऊँची है। 2,850mm पर, Hycross का सबसे लंबा व्हीलबेस है, इसके बाद XUV700 और Hector Plus में 2,750mm और Safari में 2,741mm है।
Toyota Innova Hycross और XUV700, Safari, Hector Plus इंजन
XUV700 और Hector Plus दोनों पावरट्रेन के साथ आती है।हाईक्रॉस एकमात्र ऐसा है जो टॉप-स्पेक मॉडल पर एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। Hycross में 2.0-लीटर TNGA पेट्रोल मोटर मिलता है। जो 171.6 bhp और 205 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। टोयोटा की 5 जनरेशन को मजबूत हाइब्रिड इंजन 183.8 hp और 188 Nm टॉर्क और इलेक्ट्रिक मोटर से 206 Nm टॉर्क जनरेट करती है। जिसे सीक्वेंशियल शिफ्ट गियरबॉक्स के साथ ई-ड्राइव से जोड़ा गया है। XUV700 एक 2.0L TGDi पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 197 bhp और 380 Nm और एक 2.2L CRDi डीजल इंजन बनाता है जो 182 bhp और 420 Nm तक बनाता है और इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं।सफारी एकमात्र 2.0L डीजल इंजन के साथ आती है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जो ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। हेक्टर प्लस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 141 बीएचपी और 250 एनएम और 2.0 लीटर डीजल इंजन 168 बीएचपी और 350 एनएम बनाता है।
Toyota Innova Hycross और XUV700, Safari, Hector Plus फीचर्स
फीचर्स के तौर पर एक्सयूवी 700 एकमात्र ऐसा है जो डुअल 10.5” डिस्प्ले पेश करता है। आने वाली हेक्टर में 14” पोर्ट्रेट टचस्क्रीन होगी। XUV700 और Hycross ADAS सिस्टम देती है जो कि Safari और Hector को जल्द ही मिल सकता है। वहीं एक्सयूवी 700 में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें नहीं हैं। आपको बता दे सफारी के गोल्ड एडिशन वेरिएंट पर भी पिछली सीटों के लिए वेंटिलेशन सीटें मिलती है। सिर्फ XUV700 में AWD ऑप्शन मिलता है जबकि बाकि में नहीं ।
ये भी पढ़ें-Tata Tiago EV की बुकिंग हुई 20 हजार से अधिक, फिलहाल 4 महीने तक वेटिंग पीरियड
XUV700 और स्कॉर्पियो की लगभग 2 लाख से अधिक की पेंडिंग बुकिंग हुई, इतने फीसदी हुई बढ़ोतरी