Toyota Innova HyCross भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए वेरिएंट के अनुसार प्राइस लिस्ट
भारतीय बाजार में टोयोटा ने आज अपनी Innova HyCross को लॉन्च कर दिया है। हाय क्रॉस की बुकिंग कंपनी ने पहले ही 50000 रुपए में शुरू कर दी थी और यह गाड़ी डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी थी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 28 Dec 2022 02:10 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Toyota Innova HyCross को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपए से शुरू होती है और 28.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार की बुकिंग 50,000 रुपए में शुरू कर दी थी और यह गाड़ी डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी थी। इसके साथ ही इसे कुल पांच वेरिएंट्स में -, GX, VX, ZX, और ZX (O) में लाया गया है।
Toyota Innova HyCross कलर ऑप्शन
अगर आप कलर के शौकीन हैं तो इसमें कंपनी आपको इसमें कुल सात कलर ऑप्शन सुपर वाइट, प्लेटिनम वाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवांट गार्ड ब्रोन्ज़ मेटैलिक और ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ़्लेक शेड्स दे रही है।
Toyota Innova HyCross इंजन
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इन दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल 172bhp का पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड वर्ज़न 11bhp का ज्यादा पावर जनरेट करता है।इसमें ट्रैन्स्मिशन के लिए सीवीटी और ई-सीवीटी यूनिट भी मिलता है।Toyota Innova HyCross लुक
लुक की बात करें तो के हेडलैम्प्स को काफ़ी अलग-साल लुक दिया गया है। इसमें बड़ा ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरल्स के साथ नया बम्पर, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पीछे नए डिजाइन के क्वॉर्टर गिलास और आड़े लगे स्प्लिट एलईडी टेल लैप्म्स दिया गया है।
Toyota Innova HyCross इंटीरियर फीचर्स
इसके इंटीरियर में फीचर्स के तौर पर 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, आगे पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट और नौ-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 7 से 8 सीट वाली कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन भी मिलता है।वेरिएंट के अनुसार कीमत
- Innova Hycross Petrol G 7S - 18.30 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol G 8S- 18.35 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol GX 7S-19.15 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol GX 8S - 19.20 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol-hybrid VX 7S- 24.01 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol-hybrid VX 8S- Rs 24.06 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol-hybrid ZX 7S- 28.33 लाख रुपये है।
- Innova Hycross Petrol-hybrid ZX(O) 7S- 28.97 लाख रुपये है।