Toyota Innova Hycross टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिए अपडेटेड मॉडल भारत में कब होगी लॉन्च
Toyota Innova Hycross टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के नवंबर 2022 में अपनी वैश्विक शुरुआत करने की उम्मीद है लेकिन कीमतों की घोषणा 2023 की पहली तिमाही तक हो सकती है डिलीवरी भी उसी समय शुरू होने की उम्मीद है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में टोयोटा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी टोयोटा इनोवा को अब एक बड़ा अपडेट मिलने वाली है। ये गाड़ी अब पहले से कहीं ज्यादा अपडेट होकर लॉन्च होने को तैयार है। थर्ड जेनरेशन के साथ लॉन्च होने वाली गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस को भारतीय सड़क पर टेस्टिंग के दौरान हाल ही में स्पॉट किया गया है। इस समय टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस इनोवा क्रिस्टा की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार है।
हाइब्रिड पॉवरट्रेन से होगी लैस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आ सकती है। कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट के लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च किया था। इस मतलब ये है कि टोयोटा हाइक्रॉस में अच्छा-खासा माइलेज मिल सकता है। इस मॉडल के अगले महीने वैश्विक स्तर पर पेश किया जा सकता है। यही वजह है कि भारतीय सड़कों पर इसको टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
स्पाई शॉट में जानें क्या आया नजर स्पाई शॉट में गाड़ी की काफी डिटेलिंग सामने आई है। हालांकि, गाड़ी पूरी तरह से कवर होने के कारण इसके पूरे विवरण का खुलासा नहीं हो पा रहा है। लेकिन, देखकर इतना कहा जा सकता है कि इसका शेप एमपीवी जैसा है और ऑल न्यू डिजाइन के साथ इस गाड़ी को पेश होने की उम्मीद है। इस गाड़ी की जो थर्ड रो विंडो है उसका शेप ट्रेगुलर दिखाई दे रहा है, इसके अलावा, हेडलैंप और टेललैंप एंगुलर शेप में नजर आ रहा है।
पॉवरट्रेन इंजन की बात करें तो, Innova Hycross को 2 इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है, लेकिन दोनों पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट्स होंगी और MPV में लॉन्च के समय संभवतः डीजल इंजन नहीं होगा। जहां माइल्ड हाइब्रिड इंजन होगा, वहीं दूसरे में एक स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन होगा, जिसमें ऑल-इलेक्ट्रिक मोड दिया जाएगा। इंजनों के HyRyder की इकाइयों से बड़े होने की उम्मीद है।
कब होगी लॉन्च?टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के नवंबर 2022 में अपनी वैश्विक शुरुआत करने की उम्मीद है, लेकिन कीमतों की घोषणा 2023 की पहली तिमाही तक हो सकती है, डिलीवरी भी उसी समय शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंये है दुनिया की सबसे पहली प्रोडक्शन रेडी solar car? सिंगल चार्ज पर मिलेगी लगभग 700 किमी रेंज
Upcoming 5-Door SUVs : 2023 में होगी 5 डोर वाली एसयूवी की एंट्री, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास