Move to Jagran APP

Toyota Innova Hycross का बढ़ता क्रेज, वेटिंग पीरियड 18 महीने के पार, कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू

Toyota Innova Hycrossटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इस कार का इंटीरियर काफी दमदार है। इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कारप्लेडुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है।टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक का है। वहीं हाई क्रॉस के हाइब्रिड वेटिंग पीरियड पर 18 महीने तक का है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 23 Nov 2023 09:31 AM (IST)
Hero Image
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा एक ऐसी कंपनी है  जो टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहती ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले महीने अक्टूबर 2023 में इसकी कुल 20,542 गाड़ियां सेल हुई थी। बढ़ती डिमांड के कारण सप्लाई तेजी से नहीं हो रही है। इस बात का अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं कि टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक का है। वहीं हाई क्रॉस के हाइब्रिड वेटिंग पीरियड पर 18 महीने तक का है। चलिए आपको इस कार के बारे में बताते हैं आखिर इसमें क्या कुछ खास है, जिसके कारण इसे इतना अधिक पसंद किया जाता है।

Toyota Innova Hycross  

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। ये एमपीवी कई दमदार फीचर्स से लैस है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग के साथ ADAS फीचर भी मिलता है। इसमें हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 25.30 कीमत रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29.62 लाख रुपये है। हाइब्रिड कुल  5 वेरिएंट में आती है।

Toyota Innova Hycross लुक और डिजाइन

इस कार का लुक और डिजाइन काफी दमदार है। जिसके कारण ये दिखने में काफी बोल्ड लगती है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल भी मिलता है। इसमें 18-इंच के बड़े अलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैप अराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। इस कार का मुकाबला - मारुति की XL6, अर्टिगा के टॉप वेरिएंट, इनोवा क्रिस्टा सहित  6-7 सीटर गाड़ियों से है।

Toyota Innova Hycross इंजन

इस कार में दो पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।  इसका पहला इंजन 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।  ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट को सीवीटी गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इसमें 2.0 लीटर का स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन भी मिलता है। जो 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करती है।  ये  e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कार की माइलेज 21.1kmpl का है।

Toyota Innova Hycross  इंटीरियर

इस कार का इंटीरियर काफी दमदार है। इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले,डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, सनरूफ भी मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलता है।

यह भी पढ़ें-

अक्टूबर में रहा Yamaha की इस धांसू बाइक का जलवा बिकी सबसे अधिक यूनिट्स, जानें इसमें क्या कुछ खास