Upcoming Toyota SUV: टोयोटा कर रही चार नई SUV को लाने की तैयारी, जानें कब तक होंगी लॉन्च
जापानी की प्रमुख वाहन निर्माता Toyota अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही चार नई एसयूवी (Upcoming SUV) को पेश किया जा सकता है। टोयोटा भारत की ओर से किन किन सेगमेंट्स में इन चारों SUV को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जापानी वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही चार नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब तक और किन सेगमेंट्स में इन एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है।
Toyota Upcoming SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से चार नई एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से लेकर फुल साइज एसयूवी सेगमेंट तक के वाहन शामिल होंगे। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अगले 12 से 18 महीनों के दौरान इन सभी एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लाया जा सकता है।
Toyota Urban Taisor
टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अर्बन टेजर को लॉन्च कर सकती है। यह मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन होगा। जिसको कुछ बदलावों के साथ लाया जा सकता है। आने वाले कुछ महीने में ही इस एसयूवी को टोयोटा की ओर से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फ्रॉन्क्स की तरह ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसके साथ ही इसमें एक लीटर का टर्बो इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bharat Mobility: दोबारा होगा भारत मोबिलिटी का आयोजन, जानें तारीख और वेन्यू की डिटेल
Toyota Fortuner Mild Hybrid
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना इस सात सीटों वाली एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करने की है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में जीडी सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है। जिससे इसके एवरेज में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही इस एसयूवी से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल पाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ एसयूवी को इस साल तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।