Toyota कर रही कई तरह की तकनीक वाली गाड़ियों पर काम, दैनिक जागरण से खास बातचीत में और क्या बोले VP, जानें डिटेल
जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई तरह के वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से भविष्य के वाहन रणनीति तकनीक के साथ ही ग्राहकों की पसंद कंपनी की कारों एसयूवी और एमपीवी पर वेटिंग पीरियड सहित कई मुद्दों पर टोयोटा किर्लोस्कर के वीपी ने क्या खास जानकारी दी है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई कंपनियों की ओर से अपनी कारों, MPV, SUV को ऑफर किया जाता है। इनमें जापानी वाहन निर्माता Toyota भी शामिल है। टोयोटा किर्लोस्कर के VP वाइसलाइन सिगामणि ने दैनिक जागरण से बातचीत में किस तरह की खास जानकारी को साझा किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
नॉर्थ इंडिया में हासिल की बेहतरीन ग्रोथ
Toyota ने खास तौर पर उत्तर भारत में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के मामले में काफी बेहतरीन ग्रोथ हासिल की है। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट वाइसलाइन सिगामणि के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में टोयोटा किर्लोस्कर ने 48 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के पास 5.5 फीसदी शेयर है, जबकि इसके पहले वित्त वर्ष में यह 4.4 फीसदी था। कंपनी की कुल एसयूवी सेल में Hilux का नॉर्थ इंडिया में योगदान 56 फीसदी रहा है।
ग्राहकों की पसंद में हुआ बदलाव
टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस प्रेजिडेंट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में ग्राहकों की पसंद में काफी बदलाव आया है। कुछ साल पहले तक ग्राहकों को सिर्फ ज्यादा जगह वाली एसयूवी ही पसंद थीं। लेकिन करीब एक से दो साल में इसमें बदलाव देखने को मिला और अब ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स, आराम और जगह के साथ ही ऑफ रोडिंग की क्षमता वाली एसयूवी भी काफी पसंद आ रही हैं।
टोयोटा Hilux को पसंद कर रहे ग्राहक
Toyota की ओर से लाइफस्टाइल सेगमेंट में Hilux को ऑफर किया जाता है। इसमें कंपनी पैसेंजर कार के फीचर्स, लग्जरी और आराम के साथ ही ऑफ रोडिंग क्षमता और सामान लाने और ले जाने की भी सुविधा देती है। जिससे यह रोजाना के कामों के साथ ही परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने वाली बेहतरीन गाड़ी के तौर पर एक पसंदीदा गाड़ी बन जाती है।सेना और पुलिस की भी पसंद है Toyota Hilux
अपनी ऑफ रोडिंंग क्षमता के साथ ही कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के कारण भारतीय सेना और पुलिस भी इसे काफी पसंद करती है। कंपनी के वीपी ने बताया कि हाल में ही सेना ने इस लाइफस्टाइल एसयूवी को अपने बेड़े में शामिल किया है। इससे पहले सेना की ओर से करीब तीन महीनों तक Hilux को अलग अलग तरह से टेस्ट किया गया। भारतीय सेना के साथ ही पंजाब पुलिस ने भी इसे अपने बेड़े में शामिल किया है। कई और संस्थानों की ओर से भी कंपनी को इसके लिए ऑर्डर मिले हैं।