Toyota ने Hyryder CNG की कीमतों का किया खुलासा, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी कुल दो वैरिएंट में उबलब्ध है जिसमें जी और एस वैरिएंट शामिल है। जी वैरिएंट की कीमत 15 लाख 29 हजार रुपये है जबकि एस वैरिएंट की कीमत 13 लाख 23 हजार रुपये है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 30 Jan 2023 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आज टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी की कीमतें सामने आ गई हैं। टोयोटा के इस कार की शुरूआती कीमत 13 लाख 23 हजार रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं वैरिएंट के अनुसार कीमतों और खासियतों के बारे में।
वैरिएंट के अनुसार कीमतें
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी कुल दो वैरिएंट में उबलब्ध है, जिसमें जी और एस वैरिएंट शामिल है। जी वैरिएंट की कीमत 15 लाख 29 हजार रुपये है, जबकि, एस वैरिएंट की कीमत 13 लाख 23 हजार रुपये है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG इंजन
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG SUV में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा । जबकि अभी तक कंपनी ने इसकी कोई जानकारी का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कयास ये लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी एक्सएल 6 सीएनजी की तरह ही लगभग 86 बीएचपी की संभावना इसमें हो सकती है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।बुकिंग अमाउंट
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन या फिर टोयोटा डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।फीचर्स के लिहाज से इस सीएनजी कार को देखें तो, इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) भी मिलता है।