Move to Jagran APP

कल पेश होगी Toyota की नई एसयूवी Taisor, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत

जापानी कार निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से कल नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV Taisor को पेश किया जाएगा। टोयोटा की सबसे सस्‍ती SUV में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही लॉन्‍च के समय इसकी कितनी कीमत हो सकती है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Toyota Taisor को कल भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Toyota की ओर से सबसे सस्‍ती SUV Taisor को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। SUV Taisor में कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इसे किस कीमत पर लाया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कल पेश होगी Toyota Taisor

टोयोटा की ओर से नई एसयूवी टेजर को तीन अप्रैल 2024 को पेश कर दिया जाएगा। नई एसयूवी को पेश करने से पहले कंपनी की ओर से इसका टीजर भी जारी किया गया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी की ओर से इस एसयूवी को भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

कैसे होंगे फीचर्स

टोयोटा की यह एसयूवी मारुति की फ्रॉन्‍क्‍स का री बैज्‍ड वर्जन होगी। ऐसे में इसमें फ्रॉन्‍क्‍स की तरह ही फीचर्स को दिया जाएगा। लेकिन टेजर के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में हल्‍के बदलाव देखने को मिलेंगे। सुरक्षा के तौर पर इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रियर कैमरा, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट के साथ ही क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, की लैस एंट्री, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, 22.86 सेमी का स्‍मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले और कई फीचर्स को दिया जा सकता है। इनके साथ ही एसयूवी में कनेक्टिड टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना को भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Toyota की बिक्री में हुई 48 फीसदी की बढ़ोतरी, कंपनी ने बेची 263512 यूनिट्स गाड़ियां

कितना दमदार होगा इंजन

टोयोटा की नई एसयूवी Taisor में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। पेट्रोल के विकल्‍प के साथ ही इसमें सीएनजी को भी दिया जा सकता है। टोयोटा की ओर से इसमें 5एमटी, 5एएमटी और 6एटी के ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी मिल सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से Taisor एसयूवी को फिलहाल पेश किया जाएगा। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी इस गाड़ी के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि लॉन्‍च के समय Taisor एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत करीब नौ लाख रुपये हो सकती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 10.40 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

मारुति और टोयोटा की साझेदारी में आएगी नई एसयूवी

भारत में टोयोटा मोटर्स और मारुति की साझेदारी में Taisor चौथी गाड़ी होगी। इससे पहले, टोयोटा की Urban Cruier Hyryder और मारुति Grand Vitara एक ही प्‍लेटफॉर्म पर बनी एसयूवी हैं। इसके अलावा मारुति की Ertiga एमपीवी को टोयोटा Rumion के नाम से ऑफर करती है। दोनों कंपनियों की साझेदारी होने के बाद जिस गाड़ी को सबसे पहले रीबैज्‍ड वर्जन के तौर पर टोयोटा ने ऑफर किया था, वह Glanza है, जो Maruti Baleno पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- Panoramic Sunroof: कम कीमत वाली किन पांच गाड़ियों में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, जानें डिटेल