क्या टोयोटा लाएगी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी? Toyota Raize के भारतीय बाजार में आने की चर्चा
Toyota Raize ग्लोबल मार्केट में Toyota Raize को बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया गया है। अब कयास ये लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी जल्द लेकर आने वाली है। चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास हो सकता है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 08 Apr 2023 07:31 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। खासकर के कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी के वाहनों की खरीदारी अधिक हो रही है। आपको बता दें, टोयोटा ने भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क कराया है। ये मौजूदा Maruti Brezza का रिबैज़्ड वर्जन हो सकती है। टोयोटा ने ब्रेजा पर बेस्ड अपनी अर्बन क्रूज़र को पेश किया था लेकिन को काफी सफल नहीं हो सकी। ग्लोबल मार्केट में Toyota Raize को बतौर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया गया है। जिसकी लंबाई तकरीबन 4 मीटर है। इसमें आपको 5 और 7 सीटर दोनों ऑप्शन मिल जाता है। चलिए आपको इस कार के बारे में बताते हैं।
कैसी है Toyota Raize
ग्लोबल मार्केट में जो Toyota Raize उपलब्ध है, इस कार की लंबाई 3,995 मिमी और चौड़ाई 1,695 मिमी है। अपने आकार के बावजूद इसके 17 इंच के टायर इसे काफी दमदार बनाते हैं। इस एसयूवी में 369 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। वहीं इस एसयूवी को कंपनी ने अपने DNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी ने इस कार को 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। लेकिन, यहां के बाजार में इसे 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ इसे पेश किया, जो मारुति ब्रेजा में मिलता है। ये इंजन 100.6 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।