Move to Jagran APP

Toyota Sales Report Dec: 2022 के आखिरी महीने में Toyota ने बेची 10,421 यूनिट्स गाड़ियां

Toyota Kirloskar की गाड़ियों की डिमांड इंडियन मार्केट में अच्छी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी ने थोड़ी अपनी बिक्री में गिरावट देखी है। आइये जानते हैं इस पर क्या कहती है दिसंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 01 Jan 2023 02:55 PM (IST)
Hero Image
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2022

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज सेल्स रिपोर्ट जारी की है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने रविवार को दिसंबर 2022 में अपनी 10,421 यूनिट्स गाड़ियों को बेचने में कामयाब रही। हालांकि, पिछले साल कंपनी ने दिसंबर 2021 में 10,834 यूनिट्स गाड़ियों को बेची थी। हालांकि, इस साल कंपनी ने 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

थोक बिक्री में 23 फीसद का इजाफा

टोयोटा ने कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए कुल थोक बिक्री 2021 में 1,30,768 इकाइयों की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,60,357 इकाई थी। 2022 में बिक्री भी पिछले 10 वर्षों में कंपनी की सबसे अधिक थोक बिक्री थी। इससे पहले पिछला रिकॉर्ड 2012 में कुल 1,72,241 इकाइयों का रहा है।

इनोवा हाईक्रास

इसके इंटीरियर में फीचर्स के तौर पर 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, आगे पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट और नौ-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 7 से 8 सीट वाली कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन भी मिलता है।

वेरिएंट के अनुसार कीमत

Innova Hycross Petrol G 7S - 18.30 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol G 8S- 18.35 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol GX 7S-19.15 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol GX 8S - 19.20 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid VX 7S- 24.01 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid VX 8S- Rs 24.06 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid ZX 7S- 28.33 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid ZX(O) 7S- 28.97 लाख रुपये है।

Upcoming Mahindra Thar 5-door संभावित कीमतों के बारे में जानें

यह भी पढ़ें

कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

इस साल 2022 में सबसे अधिक बिकी ये एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन शामिल