Maruti Suzuki और Elon Musk की Tesla नहीं, इस जापानी कंपनी ने 2023 में बेची सबसे ज्यादा कार, EV सेल में BYD को ताज
Toyota ने दावा किया है कि जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज की वैश्विक बिक्री पिछले साल 7.2 प्रतिशत बढ़कर 1.12 करोड़ यूनिट हो गई। हालांकि इसमें Daihatsu और Hino की बिक्री भी शामिल है। वहीं BYD का दावा है कि 2023 में दुनिया भर में लगभग 30.2 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें बेची गईं। दूसरी ओर टेस्ला ने पिछले साल 18.1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन वितरित किए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Motor Corporation ने दावा किया है कि उसने 2023 में वैश्विक स्तर पर 1.12 करोड़ यूनिट पैसेंजर वाहन बेचे हैं। इस रिकॉर्ड के साथ टोयोटा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑटोमेकर का खितीब अपने नाम कर लिया है।
Toyota रही नंबर-1
ऑटो कंपनी ने दावा किया है कि जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज की वैश्विक बिक्री पिछले साल 7.2 प्रतिशत बढ़कर 1.12 करोड़ यूनिट हो गई। हालांकि, इसमें Daihatsu और Hino की बिक्री भी शामिल है। इसके साथ ही ऑटो निर्माता लगातार चौथे साल दुनिया की नंबर-1 कार निर्माता बन गई। वहीं,Volkswagen AG ने कुल 92.4 लाख यूनिट पैसेंजर वाहन सेल करके दूसरा स्थान हासिल किया है।यह भी पढ़ें- Tata Tiago CNG के ऑटोमैटिक वेरिएंट में क्या मिल सकती हैं खूबियां, जानिए कब होगी लॉन्च
क्या है सफलता का राज?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमोटिव आपूर्ति सीरीज में स्थिति में सुधार और 2023 में उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे कुछ प्रमुख बाजारों में स्थिर मांग ने टोयोटा को उत्पादन बढ़ाने और मुनाफा बढ़ाने में मदद की है।हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण और बिक्री को लेकर टोयोटा पिछड़ रही है। प्योर ईवी सेगमेंट में पिछड़ने के बावजूद, दुनिया भर के अधिकांश बाजारों में हाइब्रिड वाहनों की उच्च और स्थिर मांग ने टोयोटा को ऐसा बिक्री प्रदर्शन दर्ज करने में मदद की है।