Move to Jagran APP

Toyota और Suzuki साथ मिलकर बना रहीं छोटी स्पोर्ट्स कार, 1.0-litre इंजन से हो सकती है लैस

द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही एक छोटी स्पोर्ट्स कार की अफवाहें अभी भी विकास के अधीन हैं। टोयोटा की नई छोटी स्पोर्ट्स कार Daihatsu कोपेन से डिजाइन संकेत लेते हुए वर्तमान-जेनरेशन यारिस से अपना फ्रंट सस्पेंशन सेटअप उधार लेगी। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 20 Feb 2023 11:56 AM (IST)
Hero Image
जानिए कैसी होगी टोयोटा की ये स्पोर्ट कार (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा ने साल 2021 में एक छोटी स्पोर्ट्स कार के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कॉन्सेप्ट स्पोर्ट्स कार की डिटेल्स से पर्दा अभी तक नहीं उठाया है। कॉन्सेप्ट कार में बड़े एयर डक्ट्स, शॉर्ट ओवरहैंग्स, बहुत सारे कार्बन फाइबर से लैस है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी पर जल्द काम शुरू कर सकती है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ है खास

जानिए इसपर क्या कहती है रिपोर्ट

नई रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा अभी भी छोटी स्पोर्ट्स कार को बाजार में लाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो साल पहले टोयोटा, सुजुकी और Daihatsu द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही एक छोटी स्पोर्ट्स कार की अफवाहें अभी भी विकास के अधीन हैं। टोयोटा की नई छोटी स्पोर्ट्स कार Daihatsu कोपेन से डिजाइन संकेत लेते हुए वर्तमान-जेनरेशन यारिस से अपना फ्रंट सस्पेंशन सेटअप उधार लेगी। स्पोर्ट्स कार को टू-सीटर कॉन्फिगरेशन मिल सकता है। मतलब ये कि इसमें केवल 2 लोग सवार हो सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटी टोयोटा स्पोर्ट्स कार 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो लगभग 120 बीएचपी और 200 एनएम की टॉर्क जेनरेट करेगी। स्पोर्ट्स कार एक माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगी, जिसका माइलेज भी अच्छा होगा।

संभावित कीमत

टोयोटा छोटी स्पोर्ट्स कार की कीमत 16,500 डॉलर से 21,000 डॉलर के बीच रख सकती है। हालांकि अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

25 साल में तीन जनरेशन, अब खत्म हुआ सफर... Audi बंद कर रही है TT स्पोर्ट्स कार

गाड़ी के टायर को ऐसे रखें मेंटेन, जानिए व्हील एलाइमेंट, बैलेंसिंग और रोटेशन की क्या है भूमिका?