Toyota लाने वाली है एक नई कार! ‘Taisor’ नाम का किया ट्रेडमार्क, जानें कौन सा मॉडल हो सकता लॉन्च
Toyota Taisor नाम को ट्रेडमार्क करा लिया गया है। इसे एक क्रॉसओवर कार हो सकती है जिसे टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ हाल में कंपनी ने अपनी नई Hyryder कार को भी भारत में लॉन्च किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:23 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Taisor: जापानी कार निर्माता टोयोटा भारत में जल्द ही एक नई कार को लाने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कंपनी ने भारत में 'Taisor' नाम का ट्रेडमार्क किया है। कहा जा रहा है इस नाम को अपकमिंग कार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। खबरों की माने तो यह बलेनो-आधारित क्रॉसओवर हो सकता है, जिसकी तैयारी कंपनी काफी समय से कर रही है। वहीं, कुछ खबरों के मुताबिक, यह ब्रेजा-आधारित क्रॉसओवर भी हो सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपने किस मॉडल को भारत में लाने वाली है। गौरतलब है कि हाल ही में टोयोटा ने हाईराइडर अर्बन क्रूजर को भी लॉन्च किया है, जिसको ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए कंपनी नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आगामी कार में हो सकते हैं ये फीचर्स
अगर हम यह मान कर चलें कि आगामी कार टोयोटा की बलेनो क्रॉसओवर कार होगी तो इसमें टर्बो पेट्रोल, इंजन को शामिल किया जा सकता है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार में 998cc वाला 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन दिया जा सकता है जो 102hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देखे जाने की उम्मीद है।