Upcoming Diesel SUV: सात सीटों वाली चार एसयूवी जल्द होंगी डीजल इंजन के साथ लॉन्च, जानें कौन कौन सी कंपनियां कर रही हैं तैयारी
भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई तरह के इंजन विकल्प के साथ कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। लेकिन इस साल सात सीटों वाली चार एसयूवी को डीजल इंजन (Upcoming Diesel SUV) के साथ लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किस कंपनी की ओर से Diesel SUV के तौर पर किन्हें लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार वाहन निर्माताओं की ओर से इस साल सात सीटों वाली चार एसयूवी को डीजल इंंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी कौन सी हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Toyota Fortuner
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना इस सात सीटों वाली एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करने की है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में जीडी सीरीज के डीजल इंजन के साथ 40 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है। जिससे इसके एवरेज में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही इस एसयूवी से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल पाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ एसयूवी को इस साल तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।
MG Gloster Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी की ओर से फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इस साल के मध्य में इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को डीजल इंजन के साथ आधिकारिक तौर पर पेश करने की है। मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट में कंपनी कई कॉस्मैटिक बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Maruti Swift: मारुति कर रही इस हैचबैक के फेसलिफ्ट की तैयारी, जानें कब और किन फीचर्स के साथ आएगी
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई की ओर से भी Alcazar को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। अल्काजार फेसलिफ्ट में भी हुंडई की हाल में लॉन्च हुई क्रेटा की तरह बदलाव किए जाएंगे। साथ ही कई नए फीचर्स और बेहतर डीजल इंजन को भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ा जा सकता है।