अब Toyota की गाड़ियों में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाईं 1.45 लाख से ज्यादा यूनिट्स
दुनियाभर में बेहतरीन और दमदार कारों के लिए अलग पहचान कायम करने वाली जापानी वाहन निर्माता Toyota की कई कारों में खराबी की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद कंपनी की ओर से लाखों यूनिट्स को वापस बुलाया है। टोयोटा की किन कारों में किस तरह की परेशानी आने के बाद Recall को जारी किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से अपनी 1.45 लाख से ज्यादा कारों के लिए Recall को जारी किया गया है। कंपनी की ओर से किस तरह की खामी मिलने के बाद इतनी बड़ी संख्या में कारों को वापस बुलाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Toyota ने जारी किया Recall
टोयोटा की ओर से अपनी दो एसयूवी में खामी मिलने के बाद Recall को जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की Grand Highlander और टोयोटा के लग्जरी ब्रॉन्ड Lexus की TX में खराबी की जानकारी सामने आई है।
क्या आई खराबी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की दोनों एसयूवी के साइट कर्टेन एयरबैग में खराबी की जानकारी मिली है। ड्राइवर साइड का यह एयरबैग कुछ हादसों के दौरान नहीं खुला। ऐसे मामले सामने आए कि कुछ दुर्घटनाओं के समय ड्राइवर साइड की खिड़की खुली होने के कारण एयरबैग नहीं खुला।यह भी पढ़ें- जापानी कंपनी Lexus की कारों में आई खराबी, जानें कितनी यूनिट्स को किया Recall