Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 की कीमतों से उठा पर्दा, 15.11 लाख रुपये में बिक्री हुई शुरू
Toyota Urban Cruiser Hyryder एक माइल्ड हाइब्रिड कार है जो e-drive ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार को 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है और ग्राहक इसे कुल चार वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 12:46 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022: काफी समय से इंतजार की जा रही टोयोया की नई अर्बन क्रूजर हाई राइडर (Urban Cruiser Hyryder) की कीमतों को पेश कर दिया गया है। इस माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली कार को इसी साल जुलाई में पेश किया गया था और इसे सेल्फ चार्जिंग तकनीक के साथ लाया गया है।
Urban Cruiser Hyryder की कीमत
अर्बन क्रूजर हाई राइडर को भारत में 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है। हाईराइडर को कुल चार वेरिएंट्स में लाया गया है और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है।
Toyota Hyryder में मिलता है माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
Toyota hyryder के पावरट्रेन में आपको सेगमेंट की पहली सेल्फ चार्जिंग तकनीक देखने को मिलती है। टोयोटा का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन एक गैसोलीन इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है। इसमें 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन आउटपुट 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका मोटर आउटपुट 59 किलोवाट की पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। साथ ही दोनों मोटर मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।