Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Toyota Urban Cruiser Taisor अगले महीने होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

कार निर्माता ने हाल ही में भारत में Urban Cruiser Taisor नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया था जो आगामी एसयूवी का नाम होने की उम्मीद है। मारुति फ्रोंक्स कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बलेनो पर आधारित है। पिछले साल लॉन्च हुई फ्रोंक्स एसयूवी से प्रेरित स्टाइल और फीचर्स के साथ हैचबैक के एक बोल्ड वर्जन नजर आती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
Toyota Urban Cruiser Taisor अगले महीने लॉन्च होने वाली है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Motor इस साल एक और रिबैज्ड मारुति कार के साथ अपना पहला मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जापानी ऑटो दिग्गज Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक नई एसयूवी पेश करेगी।

Urban Cruiser Taisor  की एंट्री 

कार निर्माता ने हाल ही में भारत में Urban Cruiser Taisor नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया था, जो आगामी एसयूवी का नाम होने की उम्मीद है। कंपनी इसे 3 अप्रैल को लॉन्च करेगी और ये इंडियन मार्केट में सीधे तौर पर Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और Hyundai Exter को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें- Hyundai Venue का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, मिलेंगे कैसे फीचर्स और क्‍या है कीमत, जानें डिटेल

डिजाइन और डायमेंशन 

मारुति फ्रोंक्स कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बलेनो पर आधारित है। पिछले साल लॉन्च हुई फ्रोंक्स एसयूवी से प्रेरित स्टाइल और फीचर्स के साथ हैचबैक के एक बोल्ड वर्जन नजर आती है। उम्मीद है कि लोगो और नाम बैज में बदलाव को छोड़कर, टोयोटा अधिकांश डिजाइन एलीमेंट को बरकरार रखेगी। अर्बन क्रूजर टैसर के ग्रिल, बम्पर और अलॉय डिजाइन जैसे कुछ एलीमेंट फ्रोंक्स से थोड़े अलग होने की उम्मीद है।

इंटीरियर और फीचर्स 

अर्बन क्रूजर टैजर का इंटीरियर भी फ्रोंक्स जैसा ही होगा। मारुति एसयूवी में 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले (HuD) जैसे फीचर्स हैं। फीचर लिस्ट में वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और लेदर्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो ये फ्रांक्स की तरह 6 एयरबैग, एबीडी के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आ सकती है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

हुड के तहत, टोयोटा द्वारा अर्बन क्रूजर टैसर के लिए 1.0-लीटर बूस्टरजेट ट्यूबरो पेट्रोल और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दोनों का उपयोग करने की उम्मीद है। इसके अलावा, टर्बो यूनिट 99 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है।

1.2-लीटर यूनिट का पावर आउटपुट 88 बीएचपी है और यह मारुति के स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है। उम्मीद है कि टोयोटा हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ टैसर का कम से कम एक वेरिएंट पेश करेगी। ट्रांसमिशन कार्य को 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।

Toyota का चौथा रिबैज वर्जन 

अर्बन क्रूजर टैसर भारत में टोयोटा मोटर द्वारा रीबैज की जाने वाली चौथी मारुति कार बन जाएगी। इससे पहले, टोयोटा की ओर से मारुति ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर एसयूवी को सेल किया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी, मारुति की अर्टिगा एमपीवी को रुमियन के रूप में बेचती है। टोयोटा की सबसे लंबे समय तक चलने वाली रिबैज्ड मारुति कार ग्लैंजा है, जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- Super Bike Sale: 500 सीसी से ज्‍यादा बड़े इंजन वाली कौन सी बाइक्‍स बनीं भारतीयों की पसंद, जानें डिटेल