Toyota ने दिखाई अपनी Electric Car की पहली झलक, कुछ ऐसा है Urban SUV concept; देखें तस्वीरें
Toyota ने हाल ही में एक नए Concept Electric Crossover की पहली झलक पेश की है। अगर आपको ऑटो एक्सपो 2023 का मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट याद है तो आप टोयोटा अर्बन एसयूवी में समानता देख सकते हैं। टोयोटा ने कहा है कि ईवी ड्राइविंग रेंज और पहुंच के आधार पर विभिन्न ग्राहक प्राथमिकताओं के अनुरूप दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध होगी।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 04 Dec 2023 04:57 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota ने हाल ही में एक नए Concept Electric Crossover की पहली झलक पेश की है। अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई ये इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX का रीबैज्ड संस्करण होने वाला है। इसे 2023 Auto Expo में पेश किया था। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Toyota Urban SUV concept में क्या खास?
अगर आपको ऑटो एक्सपो 2023 का मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट याद है, तो आप टोयोटा अर्बन एसयूवी में समानता देख सकते हैं। कंपनी द्वारा प्लान किए गए ये 6 इलेक्ट्रिक मॉडल डेडिकेटेड बीईवी पोर्टफोलियो में बी-सेगमेंट इलेक्ट्रिक एसयूवी बेहतर शुरुआत करने जा रही है।शुरुआत में अर्बन एसयूवी को यूरोपीय बाजारों में पेश करने की योजना है, लेकिन बाद में इसे भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 की पहली छमाही में फुल प्रोडक्शन फॉर्म में प्रदर्शित किया जाएगा। इससे पहले, ऑटोमेकर ने ब्रुसेल्स में टोयोटा के केन्शिकी फोरम में इसका खुलासा किया है।यह भी पढ़ें- Hyundai ने Shah Rukh Khan को डिलीवर की Ioniq 5 की 1100वीं यूनिट, जानें इस ईवी की खासियत