Green Fules: देश में 40 फीसदी वायु प्रदूषण करता है परिवहन क्षेत्र, वैकल्पिक ईंधन की जरूरत
नितिन गडकरी ने कहा कि परिवहन क्षेत्र देश में वायु प्रदूषण में 40 फीसदी योगदान देता है। गडकरी ने वायु प्रदुषण की जिम्मेदारी भी ली और कहा की इसका समाधान के लिए हरित ईंधन विकल्प विकसित करने के लिए उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 25 May 2023 09:41 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को कहा कि परिवहन क्षेत्र, देश में वायु प्रदूषण में 40 फीसदी योगदान देता है और इस समस्या को कम करने के लिए हरित ईंधन विकल्प विकसित करने के लिए उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं- गडकरी
गडकरी ने आज GH2 समिट में बोलते हुए कहा कि वायु प्रदूषण में 40 प्रतिशत योगदान सड़क परिवहन क्षेत्र से आता है। गडकरी ने वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही नई दिल्ली के मामले का हवाला देते हुए कहा, "हम (परिवहन) देश में 40 प्रतिशत वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। वास्तव में परिवहन मंत्री के रूप में, मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं।"
वैकल्पिक ईंधन की जरूरत- गडकरी
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में वैकल्पिक ईंधन की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की लागत को 300 रुपये प्रति किलोग्राम की मौजूदा लागत से घटाकर 1 डॉलर प्रति किलोग्राम (मौजूदा विनिमय मूल्य पर 83 रुपये) करने की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि देश में वैकल्पिक ईंधन पर 135 परियोजनाएं चल रही है।